नई दिल्ली: 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' भले ही भारत सरकार ने इस विज्ञापन के जरिए बच्चो को पढ़ाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च किए हों लेकिन यूपी की अखिलेश सरकार के इस मंत्री को बच्चों की पढ़ाई से कोई लेना देना नहींं। बरियारपुर में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आने वालों के लिए खाने की व्यवस्था किसी होटल में नही, बल्कि बच्चों के प्राथमिक स्कूल में की गई।
कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के आगमन पर आयोजित कराया गया था कार्यक्रम
बता दें यह कार्यक्रम रामपुर कारखाना विधान सभा के बरियारपुर में सपा विधायक गजाला लारी ने आयोजित कराया था। इस कर्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव थे। उनके साथ आए कार्यकर्ताओं की खातिरदारी के लिए स्कूल में मटन-चिकन बनाया गया।
मूकदर्शक बन गए जिलास्तरीय अधिकारी
इस मामले में जिलास्तरीय अधिकारी मूकदर्शक बनकर सब देखते रहे। जब एबीएसए सीपी चंद्र से इस बारे में पूछा गया तो उनको जवाब देते नहीं बना और स्कूल में बन रहे मटन-चिकन पर गोल-मोल जवाब देने लगे। इन स्कूलों में आज सुबह ही समाजवादी पार्टी के सपा नेता पहुंच गये। जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी और कमरों में वेज-नॉनवेज का बोर्ड लगा दिया गया।