मुंबई : खूबसूरत मुस्कान दूसरों से अलग दिखने का स्टाईल वाली पार्षद प्रीति जौहर के इस हुनर से रह कोई मुरीद है. मस सहारनपुर रही प्रीति मिसेज इंडिया (क्वीन ऑफ सबस्टेंस) कांटेस्ट के फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं खिताब को जीतने के लिए अब 45 प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला होगा.
मिस सहारनपुर का खिताब जीत रह चुकी हैं.
यमुनानगर शहर के वार्ड नंबर-6 की पार्षद प्रीति जौहर 1999 में मिस सहारनपुर का खिताब जीत चुकी हैं. ये खिताब जीतने के बाद उन्होंने मिस इंडिया के लिए तैयारी शुरू की. मगर पढ़ाई की वजह से कामयाबी नहीं मिल पाई.
ससुराल वालो ने करी मदद
अपने खूबसूरती फिटनेस की बदौलत मिसेज इंडिया के फाइनल राउंड में पहुंची प्रीती बताती हैं कि 2003 में शादी होने के बाद मिस इंडिया बनने का ख्वाब अधूरा रह गया। प्रीति के दो बेटे अंश-वंश भी हैं. परिवार की जिम्मेदारियों के बाद भी प्रीति ने फिटनेस के लिए खाने पीने का भी पूरा ख्याल रखा.
प्रीति को करना होगा 10 टास्क
प्रीति ने बताया कि मिसेज इंडिया का खिताब जीतने के लिए हर प्रतिभागी को 10 टास्क दिए जाएंगे. फिटनेस, पर्सनैलिटी को वे अपना सबसे मजबूत पक्ष मानती हैं. सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक विधाओं पर होने वाली गतिविधियों पर भी प्रीति खूब मेहनत कर रही हैं. इसके लिए पूरा परिवार उन्हें सहयोग कर रहा है.