नई दिल्ली : राष्टीय स्वयं सेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी संगठन (ABVP) के राष्ट्र प्रेम का एक और उदाहरण खालसा कॉलेज में देखने को मिला। खालसा कॉलेज ने एबीवीपी की अगुवाई वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के दबाव में अपना एक स्ट्रीट कॉम्पिटिशन रद्द कर दिया।
इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिसटी के रामजस कॉलेज में कल्चर ऑफ प्रोटेस्ट नामक सेमिनार को ABVP के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा था। इस सेमिनार में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र उमर खालिद भी बोलने वाले थे। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार एबीवीपी की अगुवाई वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के अध्यक्ष अमित तंवर ने बताया कि उन्होंने प्रिसिंपल से कहा कि इवेंट में कुछ भी देश विरोधी और ऑब्जक्शनेबल होने पर सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी।
DUSU अध्यक्ष तंवर ने कहा, 'मैंने कॉलेज के प्रिंसिपल से फोन कर कहा कि वह सभी नाटकों के स्क्रिप्ट पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि कुछ भी आपत्तिजनक न हो। ऐसा होने पर सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रहेगी।' खबर के अनुसार खालसा कॉलेज के थिएटर संयोजक और असिस्टेंट प्रोफेसर सैकत घोष ने कहा कि DUSU की तरफ से मिली धमकी के बाद ही कार्यक्रम को रद्द किया गया है।
उन्होंने कहा, 'एबीवीपी को कार्यक्रम के कुछ नाटकों पर आपत्ति थी। जो, उनके अनुसार, राष्ट्रवादी विचारधारा के खिलाफ था। उनकी तरफ से मिली धमकी के बाद पुलिस ने भी हमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यक्रम रद्द करने को कहा।' गौरतलब है कि खालसा कॉलेज में आयोजित होने वाले वार्षिक स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता 'प्रत्यक्ष' मे 9 कॉलेज हिस्सा लेने वाले थे। गुरू गोविंद कॉलेज द्वारा 'मैं कश्मीर और आप', गार्गी कॉलेज द्वारा 'मैं मणिपुर' जैसे नाटक किये जाने थे।