नई दिल्ली: हरियाणा के पनीपत के रहने वाले नवविवाहित दंपती हनीमून के बाद जब घर लौटे तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। दंपती ने देखा कि दरवाजा खुला है घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर से जेवर व नकदी गायब थे। घर की हालत देखकर माथा पकड़ लिया। दंपती ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पिछले महीने ही हुई थी शादी
पानीपत के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रतीक सेठी की शादी पिछले महीने 25 नवंबर को हुई थी। वह 5 दिसंबर को घर पर ताला लगाकर पत्नी को साथ लेकर हनीमून के लिए शहर से बाहर चले गए थे। वे 11 दिसंबर को घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला व कमरों की कुंडी टूटी हुई थी। अलमारी का लाक टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था।
प्रतीक की माने तो घर से नौ तोले सोने व चांदी के जेवर, 50 हजार रुपए और एलक्ष्डी चोरी की गई। प्रतीक ने बताया कि नोट 10, 50, 500 व एक हजार के थे। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया। थाना मॉडल टाउन पुलिस प्रतीक के पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे की जांच की, लेकिन वहां पर डीवीआर नहीं लगा था।