देहरादून: उत्तराखंड के हर मुख्यमंत्री के मुख से आप ऊर्जा प्रदेश का ज़िक्र ज़रूर सुनेंगे। लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि लगभग सभी मुख्यमंत्री के ऊपर ऊर्जा विभाग का लाखों बक़ाया है। नारायण दत्त तिवारी, रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोशियारी, बीसी खंडूरी सरीखे हर नेता के ऊपर लाखों का बक़ाया है बावजूद इसके हर कोई अपने सर पर ऊर्जा पुरुष होने का तमगा चस्पा करवाना चाहता है।
दरअसल हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद सभी मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के आदेश दिए थे। उसके बाद ऊर्जा विभाग ने बीसी खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोशियारी और नारायण दत्त तिवारी को एक नोटिस थमा दिया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि समूचे देश में और राजनैतिक ग़लियारों में भी इस बात की चर्चा ज़ोरों पर हैं कि ये कैसे महानुभाव हैं जो कि अच्छी माली हालत होने के बाद भी बिजली का बिल नहीं भरते। एैसे लोगों तो सीएम क्या कुछ भी नहीं बनना चाहिए। राजनीति के नाम पर कलंक हैं यह सब। जब लीडर ही एैसा करेंगे तो जनता को क्या संदेश जाएगा।
सरकारी आवास में रहने वाले कई पूर्व सीएम ने एक दो महीने नहीं बल्कि सालों से बिजली का बिल नहीं दिया। ऊर्जा विभाग के बार बार भुगतान की गुहार के बाद भी इन पूर्व मुख्यमंत्रियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। चूंकि यह पूर्व सीएम है इसलिये आवास का कनेक्शन काटने की किसी की हिम्मत भी नहीं हुई।
किस CM का कितना बक़ाया
भगत सिंह कोशियारी :- 10.79 लाख
नारायण दत्त तिवारी :- 13.63 लाख
रमेश पोखरियाल निशंक :- 3.18 लाख
बीसी खंडूरी :- 4.56 लाख
रमेश पोखरियाल निशंक :- 27.34 लाख