दिल्ली : 4जी के बाद अब रिलायंस जियो जल्द ही 5जी इंटरनेट सर्विस लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रिलायंस जियो और इजराइली कंपनी एयरस्पैन के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करेगाी.
दोनों मिलकर 5जी इंटरनेट स्पीड मुहैया कराने के लिए स्मॉल सेल्स डिप्लॉय करेंगे. ये स्मॉल सेल्स 350 टेबाइट का डेटा कैरी करने में सक्षम होंगे और साथ ही ये सेल्स लगभग 5 मिलियन VoLTE कॉल्स भी हर दिन कैरी कर सकेंगे. इन सेल्स को डिप्लॉय करने के बाद नेटवर्क प्रोवाइडर हाई स्पीड इंटनेट, वॉइस और डिजिटल सर्विसिस दे सकेंगे.
रिलायंस जियो के प्रसिडेंट मैथ्यू ओमन ने कहा, हम देश के लोगों की हाई स्पीड डेटा डिमांड को पूरा करने की कोशिशों में जुटे हैं. एयरस्पैन के साथ मिलकर हमने नए प्रॉडक्ट बनाए हैं जिससे 5जी इंटरनेट मुहैया कराई जा सकेंगी. भारी डेटा की मांग के चलते अब ज्यादातर कंपनियां 5जी की ओर बढ़ रही है. ऐसे सही रणनीति, डिजाइन, डेवलप्मेंट की जरूरत है. 5जी की जरूरत को पूरा करने की दिशा में जियो-एयरस्पैन पार्टनरशिप करेंगे.
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने देशभर में फ्री 4जी इंटरनेट सर्विसिस मुहैया कराई हैं. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 फरवरी को अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की उपलब्धियां गिनाई थीं. उनके मुताबिक, 5 सितंबर, 2016 को लॉन्च होने वाली जियो की सेवाएं का इस्तेमाल अब देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं.