दिल्ली : पंजाब और गोवा की राजनीति मे दबदबा बनाने के बाद अब वो कौनसा राज्य होगा जहा आम आदमी पार्टी अपनी सियासी जमीन तलाशेगी. इस बात का खुलासा एक अनौपचारिक बातचीत में केजरीवाल ने किया है.
केजरीवाल ने कहा पंजाब और गोवा में पूरी ताकत झोंकने के बाद अब पार्टी नए राज्य में मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं. केजरीवाल को भरोसा है कि पंजाब के लोग दिल्ली का इतिहास दोहराएंगे. इस दौरान बातचीत में वे पंजाब को लेकर आश्वस्त दिखे. इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं का अगला निशाना हिमाचल और गुजरात है.
उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद हिमाचल और गुजरात की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि इन राज्यों के प्रभारियों को पहले से ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राजनीतिक विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है.
पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन के खिलाफ भारी गुस्सा है. उनका दावा है कि सरकार विरोधी लहर का सीधा लाभ आम आदमी पार्टी को मिल रहा है. केजरीवाल का कहना है कि कांग्रेस की इस बार भी पंजाब में दाल नहीं गलेगी.