नई दिल्ली : भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में नवाज शरीफ के बुरे दिन आ गए हैं। विपक्षी दल तहरीक-ए-इंसाफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार देने की मांग की थी जिसे स्पीकर ने स्वीकार ला लिया। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने कहा कि 'मैंने संसद को मजबूत करने के लिए संदर्भ (रेफरेंस) को ईसीपी के पास मंतव्य के लिए भेज दिया है। जिसके बाद यह फैसला लिया जायेगा। गौरतलब है कि 15 अगस्त को पीटीआई ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पनामा पेपरलीक्स की पृष्ठभूमि से जुड़ा एक संदर्भ दायर कर प्रधानमंत्री को नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में अयोग्य करार देने की मांग की थी।
सदन में पीटीआई के उपनेता शाह महमूद कुरैशी, मुख्य सचेतक शीरीन मजारी और वरिष्ठ नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य आरिफ अल्वी ने अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक को उनके दफ्तर में यह संदर्भ सौंपा था। पार्टी ने एक बयान में कहा है, यह संदर्भ पनामा पेपर लीक्स की पृष्ठभूमि के संदर्भ में पीटीआई के राजनीति क प्रभावों का हिस्सा है. संविधान का उल् लेख करते हुए पीटीआई ने कहा है कि शरीफ नेशनल असेंबली की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के मानदंड के तहत आते हैं।