नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शनिवार को एक निजी उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सलमान खान द्वारा दिए गए बयान का विरोध किया है। यहां बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने देश, सरकार, और सैनिकों को सपोर्ट करना चाहिए।
क्या कहा था सलमान ने
बीते शुक्रवार को एक प्रोग्राम के दौरान सलमान ने मीडिया बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा था कि इन्हें सरकार ने ही परमिट और वीजा जारी किए हैं। ये लोग तो कलाकार हैं, कोई टेररिस्ट्स नहीं। इसके बाद सलमान से पीओके में भारतीय कमांडो द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछा गया। इस पर सलमान ने कहा था कि क्या वे टेररिस्ट्स थे ना, प्रॉपर एक्शन था।
स्वच्छता अभियान को किया सपोर्ट
रवीना के स्वच्छता अभियान का सपोर्ट करते हुए कहा कि आज की आजादी गांधी जी का गिफ्ट है। पीएम का यह अभियान काफी अच्छा है, लेकिन आज भी देश में कई ऐसे लोग हैं जो स्वच्छता को लेकर जागरूक नहीं हैं। पर्सनल हाइजीन के अलावा लोगों का एटीट्यूड ऐसा हो गया है कि अपने घर साफ करो, लेकिन पड़ोसी के घर या रास्ते में कूड़ा डाल दो। इससे कई तरह की बीमारियां और कमजोरी फैलती है। अगर आप अपना वातावरण साफ रखेंगे तो खुद भी स्वस्थ रहेंगे।