लखनऊ : बसपा सुप्रीमों मायावती पर अक्सर विपक्षी आरोप लगाते हैं कि वह दूसरों के लिखे हुए भाषण पढ़ती हैं, अब मायावती ने साफ़ किया है कि वह अपना भाषण खुद तैयार करती हैं। बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में मायावती पार्टी नेताओं को नसीहत दे रही थीं कि ‘‘मुंह से निकले बोल और कमान से निकले तीर कभी वापस नहीं आते।’’ उन्होंने कहा कि वरिष्ठ और जिम्मेदार नेताओं को उनकी सलाह है कि देश के वर्तमान राजनीति क हालात और जातिवादी मानसिकता को ध्यान में रखकर मीडिया में और खुली जनसभा में विशेषकर संवेदनशील मसलों पर अपनी बात लिखित रूप से रखें।
बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘मैं लिखी हुई बातों को ही सामने रखती हूं। मुझे अपनी स्पीच खुद तैयार करनी होती है। मेरी स्पीच कोई दूसरा तैयार नहीं करता। मैं खुद करती हूं।’’ मायावती ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो कहा जाता था कि अधिकारी उनकी स्पीच तैयार करते हैं लेकिन चाहे सरकार में रहीं हों या सरकार से बाहर, वह जो भी बोलती हैं, उसकी स्पीच खुद ही तैयार करती हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें दोगुना काम करना पड़ता है। पहले वह अपना भाषण खुद तैयार करती हैं और फिर बोलती हैं ताकि विरोधियों को उनकी पार्टी के खिलाफ बोलने का मौका ना मिल सके।