'बहना तेरे प्यार में' ये कहानी दो बहनों के अथाह प्रेम को व्यक्त करती हुई कहानी है । दो बहनें नव्या और भव्या जो मैकेनिक पिता की बेटियाँ हैं । उनके पिता अस्वस्थ हैं और अपने पिता की अस्वस्थता के चलते उन्होनें दुकान चलाने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है और घर की जिम्मेदारी निभाते हुए दुकान को भी बखूबी सँभाल रही हैं । जहाँ नव्या टाॅम ब्वाॅय जैसी रहती है तेज तर्रार है वहीं भव्या सीधी और सरल है ,जहाँ नव्या पैंट शर्ट पहनती ,लड़कों जैसे बाल वाली है वहीं भव्या लम्बे बाल वाली सलवार कुर्ता पहनती है ।दोनों एक दूसरे की सबकुछ हैं , एक साँस लेती है तो उसकी साँस दूसरी के दिल से होकर जाती है । अपने इस अथाह प्रेम के वशीभूत होकर दोनों ने निर्णय लिया है कि दोनों एक ही व्यक्ति से विवाह करेंगी । क्या उनका ये निर्णय भावनाओं के वशीभूत लिया निर्णय है ? क्या दोनों का ये निर्णय समय के साथ बदल जाएगा या दोनों का निर्णय अटल निर्णय है !! क्या दोनों को एक ही लड़के से प्यार होगा !! यदि हाँ तो वो क्या दोनों से विवाह करने को तैयार होगा !! अगर दोनों को अलग अलग लड़कों से प्यार हुआ तो क्या वो अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेंगी !! उनका ये निर्णय क्या मोड़ लाएगा उनके जीवन में ,ये जानने के लिए हमें चलना होगा नव्या व भव्या के जीवन में -- तो आइए चलते हैं नव्या और भव्या को जानने , 😊
216 फ़ॉलोअर्स
22 किताबें