नई दिल्ली : बजाज अपने चाहने वालो के लिए नई 400 सीसी मोटर बाइक जल्द ही भारतीया बाजारों में ले कर आ रही है . कंपनी ने अपनी इस नई रेंज का प्रॉडक्शन शुरु कर दि है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 400 सीसी वाली यह बाइक दिसंबर तक बाजार में आ जाएगी. इस बाइक की एक्स - शोरुम कीमत 1.5 लाख से 1.7 लाख के बीच होने की उम्मीद है.
बजाज ने इस नई 400 सीसी बाइक का प्रॉडक्शन चाकन प्लांट में शुरु हो गया है. हालांकि लोग इस बाइक का एक नमूना ऑटो एक्सपो में देख चुके है. लेकिन फाइनल बाइक कैसी होगी. इसके लिए अभी कुछ दिनों का इन्तजार और करना होगा.