नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने कालेधन को रोकने के लिए पांच सौ, एक हजार और दो हजार रुपये के नए नोट जारी तो कर दिए। मगर जाली नोटों की खेप फिर से बाजार में आ रही है। पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के तरन तारण जिले में दो व्यक्तियों हरजिंदर सिंह और संदीप को 2000 के फर्जी नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2,000 रुपये के नए नोटों की रंगीन फोटोकॉपी कर बनाए गए नोट मिले।
नकली नोट छापने के सामान भी बरामद
पुलिस अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों के पास से नकली नोट, प्रिंटर, स्कैनर और कम्प्यूटर जब्त कर लिए हैं। उनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है। दो अन्य व्यक्तियों के साथ अमृतसर से 40 किलोमीटर दूर भिखीविंड गांव में 2000 के नकली नोट छाप रहे थे। दरअसल ज्यादातर लोग अभी नई नोटों खासकर दो हजार की बारीकियों के बारे में नहीं जानते। इस नाते जालसाज इसका फायदा उठा रहे हैं।