रांची: बिरसा मुंडा का जन्मदिन 15 नवंबर को झारखंड अपनी 16 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस पवित्र अवसर पर CM रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को उग्रवादमुक्त और अपराधमुक्त राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है. झारखंड विकास की राह पर अग्रसर है. इसकी गति को और तेज करनी की जरूरत है. इस दिन सरकार की ओर से नयी नियुक्तियों की घोषणा व राज्य के लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी है
सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर पक्ष-विपक्ष की सहमति नहीं बन पाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून किसी के पैरों की बेड़ियां नहीं होनी चाहिए. कानून वही अच्छा है जो लोगों को शक्ति दे. विधानसभा में सीएनटी-एसपीटी कानून पर चर्चा होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए तेजी से बहाली की जा रही है. अगले साल 10000 पुलिसकर्मियों और हर साल 2500 सहायक पुलिस की भर्ती की जायेगी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के युवाओं की सहायक पुलिस में भर्ती की जायेगी. उन्हें 10 हजार रुपये मेहनताना और तीन साल बाद सीधी नियुक्ति मिलेगी. पुलिसकर्मियों के बच्चों की शिक्षा के लिए रांची में आवासीय माडर्न स्कूल बनाये जाएंगे