दिल्ली : ईद के मौके पर भी घाटी में हिंसा की आग शांत नहीं हुई. मंगलवार को बांदीपुर और शोपियां में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. बांदीपुर, शोपियां के अलावा श्रीनगर में भी कई जगहों पर हिंसा हुई है. घाटी में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या 82 हो गई है.
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के खात्मे के बाद से हिंसा की आग में जल रहे कश्मीर में ईद के मौके पर फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है. कई साल बाद पहला मौका है, जब घाटी में ईद के मौके पर 10 जिलों में कर्फ्यू लगा है. घाटी में निगरानी के लिए हेलीकॉप्टरों और ड्रोन तैनात किए गए हैं.
26 साल में पहली बार ईदगाह में ईद की नमाज नहीं
वर्ष 1990 में राज्य में आतंकवाद के पैर फैलाने के बाद से यह संभवत: पहली बार है, जब ईद के मौके पर घाटी में कर्फ्यू लगा है. आतंकवाद के उभार के बाद 26 साल में यह पहली बार है कि जब यहां ईदगाह और हजरतबल मस्जिदों में ईद की नमाज आयोजित नहीं की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि लोगों को स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति होगी.
मोबाइल सेवाएं भी प्रतिबंधित
राज्य में कानून और व्यवस्था की तनावपूर्ण स्थिति के कारण सरकार पहले से ही सभी टेलीकॉम नेटवर्कों की इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दे चुकी है. सरकारी दूरसंचार सेवा बीएसएनएल के अलावा सभी नेटवर्कों की मोबाइल सेवा भी अगले 72 घंटे तक बंद रहेगी.