बलिया : कहते है रंगो की होली मे सब रंग जाते हैं, होली का रंग ऐसा चढ़ता है कि सब रंग बेरंग हो जाता है. लेकिन इस बार होली के रंग के साथ चुनाव के जीत का रंग भी खुमार है कही ये रंग यूपी का रंग न बदल दे. ताजी घटना बलिया के फेफना थाना के मिड्ढा गांव की है, जहाँ घायल लोग किसी जमीन जायजाद के लिए नही बल्कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की है, जिन्हें जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा जा रहा है. हालाँकि घायल दलितों की माने तो भाजपा को वोट न देने के कारण चुनावी रंजिश में पीटकर घायल कर दिया गया. वहीं अन्य लोगों की माने तो यह आरोप गलत है.
दो पक्षों के बीच मारपीट एक दर्जन घायल
बलिया के फेफना थाना के मिड्ढा गाव मे दो पक्ष आपस मे भीड़ गए, जिसमे दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए . किसी की झोपड़ी फूंक दी गयी तो किसी के घर के सारा समान तोड़ फोड़ किया गया. मोटर साइकिल कार सबको नुकसान पहुँचाया गया. समान्य वर्ग के लोगो का आरोप है कि उनके घर पर दलित लोगों ने धावा बोल दिया और मारा पीटा. यही नहीं घरेलू सामान को भी नुकसान पहुँचाया.उधर दलितो का आरोप है कि भाजपा को वोट न देने के कारण चुनावी रंजिश में पीटकर घायल कर दिया गया. वहीं अन्य लोगों की माने तो यह आरोप गलत है.
क्या बोले SP ?
दोनों पक्षों के बीच बढ़े इस विवाद को लेकर बलिया के फेफना थाना के मिड्ढा गाव मे शांति के लिए पैरा मिलिट्री तैनात कर दी गयी है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने 'इंडिया संवाद' से फोन पर बात करते हुए कहा कि ये आपसी विवाद है. चुनाव से इसका कोई मतलब नही. फिलहाल दोषियो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी.