सहारनपुर : यहां कोतवाली देवबंध क्षेत्र में दंगा भड़काने की साजिश नाकाम रहीं. बता दें, निवासी वाहिद ने मंगलवार की सुबह कांवडियों से भरे ट्रक के नीचे लेटकर सुसाइड कर ली. मौके पर मौजूद एक शख्स कांवड़ियों का वीडियो बना रहा था, जिसमें मौत का दर्दनाक मंजर भी रिकॉर्ड हुआ.
वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक दौड़ता हुआ आया और खुद ही कांवड़ियों के ट्रक के नीचे जाकर लेट गया. इसके बाद पूरा ट्रक युवक के ऊपर से गुजरता चला गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. वीडियो बना शख्स भी भाग निकला. लोगों ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी.
कहना है मृतक के पिता का ?
मृतक के पिता शाहिद का कहना है, कि 'सुबह घर से काम पर निकला था. आखिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कौन था. पुलिस इसका पता लगाए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है, ''एक बाइक से टकराने के बाद युवक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो हुई''.
क्या कहना है पुलिस का ?
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है, 'युवक की शिनाख्त मौहल्ला लहसवाडा निवासी युवक वाहिद पुत्र शाहिद के रुप में हुई है. वीडियो के आधार पर आत्महत्या ही नजर आ रही है युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है.'