इंफाल : मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता और आफ्सपा हटाने की मांग को लेकर 16 साल लंबे अनशन पर रहने वाली इरोम शर्मिला ने 'पीपल्स रिसर्जेंस जस्टिस अलायंस' नाम से नई पार्टी बनाई है.
इरोम मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम ईबोबी सिंह के खिलाफ टोबाल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. इरोम शर्मिला ने भूख हड़ताल खत्म करने के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि वो पार्टी बनाकर चुनाव लड़ सकती है.
कौन है इरोम
आयरन लेडी इरोम का जन्म 14 मार्च 1972 में हुआ था. इरोम मणिपुर से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट 1958, जिसे सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को हटाए जाने की मांग पर 2 नवंबर 2000 से भूख हड़ताल शुरू की थी. इस भूख हड़ताल के तीसरे दिन सरकार ने इरोम शर्मिला को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने जब भूख हड़ताल की शुरुआत की थी, वे 28 साल की युवा थीं. कुछ लोगों को लगा था कि यह कदम एक युवा ने भावुकता में उठाया है लेकिन समय के साथ इरोम शर्मिला के इस संघर्ष की सच्चाई लोगों के सामने आती गई.