नई दिल्ली: दुनिया में जब भी तकनीक की बात होती है उसमे जापान का नाम सबसे उपर आता है। उसकी वजह है जापान के वै ज्ञान िको के बनाए हुए कुछ प्रोजेक्ट। इन्हें प्रोजेक्टों में से एक है जापान का एशिमा ओहाशी ब्रिज। जो दिखने में बेहद खतरनाक है। इस ब्रिज पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रिज माना जाता है। अपने अजीबोगरीब डिजाइन के चलते ये पुल रोलरकोस्टर के जैसा नजर आता है।
यह भी पढ़ें ...जब घर से निकले तो जेब में थे 250 रुपये, आज हैं 150 करोड़ की कंपनी के मालिक
क्यों बनाया ऐसा ब्रिज
इस ब्रिज को ऐसा बनाने की मुख्य वजह थी व्यापार । दरसल यह ब्रिज एक 'नाकाउमी' नाम की लेक पर बना है। जिसमे से शिप जाते हैं। ब्रिज को सीधा खड़ा इसलिए बनाया गया है, ताकि लेक में शिप को ब्रिज के नीचे से जाने में दिक्कत न आए।
यह भी पढ़ें ...60 MP का कैमरा और 1.2 टीबी की मैमोरी, ये है दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन
सात साल लगे बनने में
इस ब्रिज को बनने में सात साल का समय लगा। इसका कंस्ट्रक्शन 1997 में शुरु हुआ और 2004 में पूरा हुआ। दो लेन में क्रांकीट रोड वाला ये ब्रिज 1.7 किमी लंबा है और इसकी चौड़ाई 11.4 मीटर है। इस पुल के 6.1 फीसदी झुकाव शिमाने प्रांत की तरह और 5.1 फीसदी झुकाव टोटरी प्रांत की तरफ है।
यह भी पढ़ें ..दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL-वोडाफोन में हुई दोस्ती, सुधरेगा नेटवर्क
कई एड में भी दिखाया जाता है ये ब्रिज
कई कार कंपनियां अपनी गाडी की ताकत को दिखाने के लिए भी इस ब्रिज का इस्तेमाल करती हैं। ब्रिज की खासियत देखते हुए देहात्सु मोटर कंपनी ने अपनी टांटो मिनीवैन के एड में इसका जिक्र किया है। एड में इस पुल के जरिए गाड़ी की स्थिरता की जांच की बात कही गई है।