दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने चार्जशीट दायर कर दी है. ACB ने महिला आयोग में भर्ती घोटाले के आरोप में स्वाति के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद इस मामले में उनसे पूछताछ भी की गई थी. स्वाति मालीवाल पर यह आरोप पूर्व DCW बरखा शुक्ला सिंह ने लगाये थे.
पूर्व DCW ने लगाये थे आरोप
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने आरोप लगाया था कि स्वाति ने आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को आयोग में नौकरी पर रखा है. जिसकी लिस्ट बरखा शुक्ला ने एसीबी को सौंपी थी . जिसमें ऐसे 85 लोगों के नाम हैं, जिन्हें आवेदन किए बिना ही दिल्ली महिला आयोग में नौकरी पर रख लिया गया था. इस मामले की जांच के दौरान एसीबी की टीम ने स्वाति मालीवाल के दफ्तर से कुछ कागजात भी जब्त किए थे.
स्वाति मालीवाल ने कहा
वहीं, स्वाति का कहना था कि यह सब उन्हें परेशान करने के लिए किया जा रहा है. आयोग में हर भर्ती पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद की गई है. उनका कहना था कि हम काम कर रहे हैं, इसीलिए हमसे सवाल पूछा जा रहा है. हमने 1 साल में इतना काम किया हैं, जितना पुरानी अध्यक्ष ने 8 साल में नहीं किया था.
ACB ने जांच में पाया
ऐंटी करप्शन ब्यूरो की जांच में पाया गया कि स्वाति मालीवाल ने जीएफआर यानी जनरल वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया. मालीवाल को ये नियुक्तियां करने की पावर नहीं थी, लेकिन उन्हें अपनी मनमर्जी से अपॉइंटमेंट लेटर लोगों में बांट दिए. जांच में यह भी पाया गया कि स्वाति मालीवाल ने नियम-कायदों को ताक पर रखकर खुद ही इन लोगों के पे-स्केल तय कर दिए.