दिल्ली : नोटबंदी के बाद पर्यटन क्षेत्र में आए मंदी से निबटने के लिए दिल्ली सरकार ने पर्यटन विभाग को कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने का इंतजाम किया है. पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि उनके विभाग में जितने भी ऑफिस और कियोस्क हैं, वहां कैशलेस लेनदेन के इंतजाम किए हैं.
मंत्री ने कहा कि अभी तक 159 स्वाइप मशीनें यूज की जा रही हैं, लेकिन 184 मशीनों की जरूरत है. बाकी मशीनें भी 25 दिसंबर तक लगा दी जाएंगी. इसके बाद पर्यटन विभाग का पूरा काम कैशलेस सिस्टम से होगा. कपिल ने कहा कि 139 लोकेशन पर डिजिटल मोड के लिए सुविधा शुरू की जानी है, जिसे अगले 25 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट के कर्मचारियों, ठेकेदारों और सभी हिस्सेदारों को पेमेंट डिजिटल मोड में ही किए जाएंगे. कर्मचारियों को प्रीपेड सुविधा कार्ड भी देने पर विचार किया जा रहा है. इससे वे विभाग के अंदर एडवांस पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले परिवहन विभाग के कामकाज को कैशलेस किया गया था. विभाग के अलग-अलग क्षेत्रीय कार्यालय में लाइसेंस, वाहनों के पंजीकरण व अन्य कार्यो के चलते लोगों को जो परेशानी हो रही थी, सरकार ने वहां चेक व कार्ड के जरिये पेमेंट करने की सुविधा प्रदान कर दिया था.