नई दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन मोड में हैं। अब उन्होंने पीडब्ल्यूडी के सभी अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। कहा है कि यूपी की सभी सड़कें 15 जून तक गड्ढामुक्त हो जानी चाहिए, नहीं तो सबके खिलाफ एक्शन होगा। खुद योगी आदित्यनाथ ने इस आदेश की जानकारी गोरखपुर के भाषण में दी। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली पर अपने गढ़ गोरखपुर आए योगी ने भाषण के दौरान कई बार मोदी और अमित शाह की तारीफ की। कहा कि मोदी के सपनों का प्रदेश वे बनाएंगे।
क्या बोले योगी
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करूंगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं का समाधान करूंगा। टीईटी बेरोजगारों की दिक्कत समाधान होगी। अब पूर्वांचल के बेरोजगार पलायन नहीं करेंगे। योगी ने कहा कि हमारी सरकार कोई नया काम नहीं करने जा रही है। बल्कि हम वही काम करेंगे, जिसे भाजपा ने चुनाव लड़ने के दौरान संकल्प पत्र में शामिल किया था। घोषणापत्र में शामिल सभी वादों को हमारी सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोई न ले कानून को हाथ
योगी आदित्यनाथ ने अपने समर्थकों से खास अपील भी की। कहा कि जोश में वे होश न खोएं। अतिउत्साह में आकर कानून व्यवस्था को हाथ में लेने से बचें। ताकि अराजक तत्वों को सरकार को बदनाम करने का कोई मौका न मिले। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।