नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने मुलायम कुनबे में मची कलह के बीच जहां अखिलेश के आरोपों पर पलटवार किया है, वहीं प्रो. रामगोपाल यादव से खुद की जान को खतरा बताया है। कहा है कि अखिलेश जितनी भी गाली देना चाहें दे दें तो वे अखिलेश का सम्मान करते हैं, कुछ नहीं बोलेंगे। अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के 'दलाल' शब्द ने बहुत पीड़ा दी। । अखिलेश बोल दें कि वो उनके साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए। अमर ने कहा कि अखिलेश की शादी के खिलाफ सब थे, लेकिन उन्होंने साथ दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश की शादी की एक भी ऐसी फोटो नहीं, जिसमें 'दलाल' न हो। अमर ने कहा कि वो अखिलेश के साथ हमेशा हैं। अब वे मुलायम सिंह यादव का साथ कभी नहीं छोड़ने वाले।
रामगोपाल के डर से नहीं जा रहा यूपी
अमर सिंह ने कहा कि उनकी छोटी-छोटी बेटियां हैं। रामगोपाल जिस तरह से उन्हें दुश्मन मान रहे हैं, उससे अब वे यूपी में जाने से डरते हैं। क्योंकि मुझे कुछ लोगों ने मारने-पीटने की धमकी दी है।अगर मुझे कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी रामगोपाल यादव की होगी। अमर सिंह ने कहा कि अगर उनकी वजह से कलह सुलझ जाए तो उनकी बलि भी ली सकती है।
मैने कोई खबर अखिलेश के खिलाफ नहीं छपवाई
अमर सिंह ने अखिलेश को औरंगजेब और मुलायम को शाहजहां बताने वाली टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर प्रकाशित करवाने में अपना हाथ होने से इन्कार किया। अमर सिंह ने कहा कि हेडलाइन नेता नहीं, बनवाते बल्कि पत्रकार बनाते हैं। अ अमर सिंह ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री जिस आशु मलिक पर आरोप लगा रहे हैं उस मलिक को वे जानते तक नहीं।