नई दिल्लीः उड़ी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने परमाणु हमला करने की धमकी दी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि टेकिन्कल वेपन्स हमने जो डेवलप किए हैं, यह अपनी हिफाजत के लिए हैं। हमने अपनी डिवाइसेज को शो-पीस नहीं रखा है। अगर मुल्क की सलामती को खतरा हुआ तो हम उनको नेस्तनाबूद कर देंगे।
कब-किस इंटरव्यू में पाक रक्षामंत्री ने क्या कहा
इससे पहले 26 सितंबर को समा टीवी पर इंटरव्यू के दौरान पाक रक्षामंत्री ने एटमी हमले की धमकी दी थी। वहीं बीते 17 सितंबर को जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि-अंग्रेजी में एक कहावत है कि आजादी की कीमत निरंतर मुस्तैदी है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि जंग का खतरा है। लेकिन अल्लाह ने कुरान में कहा है कि हमें तैयार रहना चाहिए और हम हमेशा तैयार में हैं। हम हमेशा कहते हैं कि हमारे पास अच्छे टेक्निकल वेपन्स हैं। अगर हमारी सुरक्षा को खतरा हुआ, किसी ने हमारी जमीन पर कदम रखा तो हम इन हथियारों का इस्तेमाल अपनी सुरक्षा करने से चूकेंगे नहीं।