नई दिल्लीः पहले जहां नाक कटने की डर से पाकिस्तान भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को गलत बता रहा है, जब सच से पाला पड़ा तो अब दो सैनिकों के मरने की पुष्टि की। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिकेशन रिलेशंस(आईएसपीआर) ने आधिकारिक बयान में दो सैनिकों के मारे जाने की बात कही है। उधर नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने ट्वीट कर दो पाकिस्तानी सैनिकों की तस्वीर पोस्ट की है। उन्हें पाकिस्तान का बेटा बताया गया है।
रात ढाई बजे सेना घुसी पाकिस्तान
भारतीय सेना ने बुधवार देर रात करीब ढाई बजे एलओसी पास कर आतंकियों के कैंप पर हमला किया। हमले में आतंकियों के सात लॉन्च पैड तबाह हो गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इस दौरान एक भारतीय सैनिक के पकड़े जाने की बात कही है। हालांकि भारतीय सेना ने फिलहाल इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।
पंजाब में 10 किमी तक खाली कराए गए बॉर्डर
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए पंजाब से सटे दस किमी के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। पठानकोट के सिविल हास्पिटल में इमरजेंसी वार्ड को भी खाली कराया जा रहा है। ताकि पाकिस्तान की ओर से हमले की आशंका पर कम जान-माल का नुकसान हो।