नई दिल्ली: यह कहानी जज्बात से भरी है। राजस्थान के रहने वाले भरत सिंह ने खुद फटे कपड़े, टूटी चप्पलें पहनीं क्योंकि वो अपने बेटे को एक बड़ा क्रिकेटर बनाना चाहता था। आज वो पिता बेहद खुश है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उनके बेटे नाथू को तीन करोड़ 20 लाख में खरीदा था। अब उनका बेटा उन्हे गिफ्ट देने की तैयारी में है। जयपुर में तीन मंजिल का आलीशान बंगला तैयार हो रहा है। बता दें कि तीन साल पहले तक नाथू चप्पल फैक्ट्री में काम करता था।
अब भी मजदूरी करते हैं भरत सिंह
भरतसिंह का बेटा इस मुकाम पर पहुंच गया है इसके बाद भी वो अपनी मजदूरी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वो अपनी की जिंदगी में मस्त है। उन्होने कहा कि बेटा उनसे मजदूरी छोड़ने के लिए कई बार गुजारिश कर चुका है लेकिन वो इस काम को कैसे छोड़ सकते हैं। इसी के बूते नाथू को यहां तक लाए हैं। अब भी वो हर रोज अपना टिफिन बांध फैक्ट्री में काम के जाते है।
बदल चुकी है परिवार की जिंदगी
जब से नाथू को आईपीएल में तीन करोड़ 20 लाख में खरीदा गया है तब से उनकी जिंदगी बदल चुकी है। कुछ समय पहले सिटी बस में सफर करने वाले नाथू ने अब गाड़ी खरीद ली है।
बेटे की लगन को देखकर लिया लोन
भरतसिंह ने अपने बेटे नाथू की लगन देखकर कर्ज लिया था। उन्होने टीनशेड के झोपड़ीनुमा घर में जिंदगी बिता दी। भरतसिंह वायर फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उन्होने कहा कि जब मुझे लोग नाथू के पिता के नाम से पुकारते है तो इस बाप का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।