नई दिल्ली: बात हरियाणा की है। बुधवार की सुबह करीब 8:22 बजे हरियाणा के राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार कुंडू को फोन किया। जब फोन नहीं उठाया तो कृष्ण कुमार कुंडू के पास दोपहर के समय निलंबन के आदेश आ गए। लेकिन जब पता चला कि सस्पेंड़ किया गया अधिकारी पूर्व मंत्री छत्रपाल के भाई हैं तो उन्हें बहाल कर दिया गया।
कर दिया बहाल
क्या बहाली पूर्व मंत्री छत्रपाल का भाई होने की वजह से हुई या इसकी और कुछ वजह थी ये तो नही कहा जा सकता। लेकिन केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ने फोन न उठाने के बारे में अपनी सफाई मुख्यालय में भेजी। जिसमे कहा गया कि सुबह 8:22 बजे फोन रिसीव नही कर पाये क्योंकि बैठक की जल्दी के कारण वे बाथरूम में तैयार हो रहे थे और फोन पर ध्यान नहीं दे पाए। इस सफाई से संतुष्ट होकर मंत्री ने शुक्रवार को उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए।
शादी की बधाई देने आए थे मंत्री जी
हरियाणा के राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर बुधवार को व्यापार ी नेता बजरंग दास गर्ग को उनके पुत्र की शादी की बधाई देने हिसार आए थे। शहर में आने से पहले मंगलवार को मंत्री जी के कार्यालय से हरियाणा सहकारी बैंक के महाप्रबंधक स्टेनो के पास फोन आया था जिसमें कहा गया था कि मंत्रीजी ने बुधवार सुबह 10 बजे लोक निर्माण विश्रामगृह में बैठक बुलाई है।
नहीं उठाया फोन
मंत्री जी बुधवार को सुबह खुद के मोबाइल से महाप्रबंधक को फोन किया, लेकिन कॉल अटेंड नहीं हुआ। जिसके बाद उनके निलंबन के आदेश आ गए।