नई दिल्लीःबाहुबली पूर्व विधायक अमरमणि के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को यूपी में महराजगंज के नौतनवां विधानसभा से सपा ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा तो एक मां का कलेजा चीख उठा। यह मां कोई और नहीं सारा की मां है। वह सारा जो कभी अमनमणि त्रिपाठी का पत्नी रहीं, मगर बाद में उसकी संदिग्ध हत्या हो गई। जिसमें अमनमणि का ही नाम सामने आया। अमनमणि अब चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें यहां सबसे ज्यादा चुनौती उनकी सासू मां रह चुकी सीमा सिंह से ही मिलेगी। सीमा सिंह ने ताल ठोंक दिया है। कहा है कि अमनमणि ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। वह चुनाव में गांव-गांव घूमकर उसकी काली करतूतों का चिट्ठा खोलेंगी। वे भी निधि शुक्ला की तरह चुनाव में अमनमणि की पोल खोलेंगी। वे मतदाताओं से अपील करेंगी कि अगर उन्होंने अमनमणि को वोट देकर जिताया तो इस मां का कलेजा दुखों से फट जाएगा।
अमनमणि के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच
अमनमणि के खिलाफ कई पत्नी सारा की हत्या का आरोप है। इनके खिलाफ सीबीआई जांच भी चल रही है। अमन की पत्नी सारा की मां का कहना है कि उनके परिवार को अमरमणि के परिवार से जान का खतरा है। यही नहीं कई बड़े सपा नेता भी परिवार के खिलाफ साजिश रच सकते हैं।
फोटो-कभी सारा सिंह से इस तरह थीं अमनमणि की नजदीकियांसारा का पोस्टमार्टम हो गया मैनेज
सारा की मां सीमा सिंह ने कहा कि अमन ने उसकी बेटी के विश्वास का कत्ल किया। सत्ता में पकड़ के चलते पोस्टमार्टम में खेल हुआ। ताकि हत्या का केस न बन सके।
सीमा ने कहा कि सपा के गढ़ फिरोजाबाद में हुआ सारा का मर्डर। अब सीबीआई से ही इस हत्याकांड में न्याय की उम्मीद है।
फोटो-हत्या के बाद सारा सिंह का शव
पिता कवयत्री की हत्या में फंसे हैं
अमनमणि के पिता अमरमणि की बाहुबली और आपराधिक छवि रही है। उनके कवयत्री मधुमिता शुक्ला से नाजायज संबंध रहे। गर्भवती मधुमिता शुक्ला ने शादी का दबाव बनाया तो बीवी के साथ मिलकर मधुमिता की हत्या करने का मामला अमरमणि पर दर्ज है।
फोटो-सारा हत्याकांड में फंसा अमनमणि त्रिपाठी गिरफ्तारी के समय