नई दिल्ली: कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में देश के लिए जान देने वाले शहीद लांसनायक हेमराज सिंह की विधवा धर्मपत्नी से एक व्यक्ति ने दस लाख रुपये ठग लिए। अदालत ने आरोपी हरेंद्र को दोषी करार देते हुए ठग को छह साल कैद और डेढ़ लाख जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना जमा नहीं करने पर उसे एक साल का अतिरिक्त कैद भुगतना होगा।
कैसे की ठगी
कुछ समय पहले हेमराज के शहीद होने के बाद हरेन्द्र नाम का व्यक्ति 5 अप्रैल 2013 को शहीद के घर पहुंचा। शहीद के परिजनों से मुलाकात में इस व्यक्ति ने अपना परिचय अमित के रूप में देते हुए बताया कि वो सेना मुख्यालय की और से आया है। घर आकर उसने शहीद की पत्नी धर्मवती से मिलने की बात कही। उसने शहीद की पत्नी को बताया कि बैंक में आपके द्वारा जमा की गई धनराशि को निकाल कर अपने बच्चों के नाम फिक्स डिपोजिट करा दें। परिवार को पूरी तरह विश्वास में लेने के बाद वह धर्मवती को छाता स्थित स्टेट बैंक पहुंचा। बातों में लेकर कथित सैनिक ने बैंक से दस लाख रुपये निकलवाए। इसके बाद वह घर के करीब बुखरारी बैंक शाखा में एफडी कराने की कहकर बाइक से धर्मपत्नी को लेकर चला गया। कुछ ही दूरी पर जाकर उसने बाइक में पेट्रोल भरवाने की बात कही और दस लाख रुपये लेकर भाग निकला।
पुलिस ने दर्ज कराई रिपोर्ट
शहीद की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ कोसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने 20 जून 2013 को पुलिस ने कथित सैनिक अमित को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये नकद, कार, मोटरसाइकिल और सेना की वर्दी बरामद की थी।