नई दिल्ली : हरियाणा की एक बेटी को अब कोई चिढ़ा नहीं सकेगा. दरअसल गांव का नाम लेते ही आग बबूला हो जाने वाली 14 साल की गुड़िया ने अपने गांव का नाम बदलने की ऐसी सिफारिश लगवाई कि राज्य की खट्टर सरकार भी बात ना टाल सकी. जिसके चलते अब इस गांव का नाम अजीत नगर बदल कर रखने की तैयारी सरकार ने की है.
हरप्रीत का अब कोई नहीं उड़ाएगा मजाक
अगर सोचिए आप जिस जगह या जिस एरिया में रह रहे हो उसका नाम ही कुछ अजीब हो और उसी को लेकर आपको चिढ़ाया जाए तो आप क्या करेंगे. कुछ ऐसा ही यहां रहने वाली एक गांव की लड़की हरप्रीत कौर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. हरप्रीत ‘गंदा’ नामक एक गांव में रहती है. जब भी वो गांव से बाहर अपने कजिन्स से मिलने जाती है तो उसके कजिन्स उसे चिढ़ाते हैं कि ‘तुम लोग गंदे गांव के हो’. हरप्रीत को ये सब बड़ा ही बेकार लगता था.
हरप्रीत ने लिखी थी खट्टर सरकार को चिट्ठी
मालूम हो कि गंदा गांव हरियाणा के फतेहाबाद में स्थित एक गांव है. यह गांव रतिया ब्लॉक में है. कई जगहों के नाम काफी अजीबो-गरीब होते है. लेकिन इस गांव का नाम बताने में लोग शर्म महसूस करते है और दूसरे लोग इस नाम को सुनकर उनका मजाक भी उड़ाते है. हरप्रीत को भी अकसर अपने दोस्तों और कजिन्स के सामने शर्मिन्दा होना पड़ता था.
इस गांव के लोगों ने अभी तक इसके नाम के लिए कोई पहल नहीं की थी. जो नाम पहले से चला आ रहा था वही अब तक भी था. लेकिन जल्द ही इस गांव का नाम हरप्रीत की पहल पर बदला जाएगा.
गंदा गांव अब अजीत नगर के नाम से जाना जायेगा
इस गांव का नाम गंदा से बदलकर अजीत नगर हो जाएगा. आपको बता दें कि अजीत सिंह, गुरू गोबिन्द सिंह के बड़े बेटे का नाम था. उन्हीं की याद में इस गांव को अब हरियाणा की खट्टर सरकार नया नाम हरप्रीत की पहल पर देने जा रही है.