नई दिल्ली: कोर्ट में जब 16 साल की बेटी ने जज के सामने कहा कि ''जज साहिबा, मेरी मम्मी गंदी है, उसे फांसी दीजिए।'' तो हर कोई हैरान हो गया हैरान हो गया. मामला बिहार के भागलपुर का है जहां डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक मां और उसके प्रेमी को दोषी करार दिया। हत्या के केस में बहस के दौरान 16 साल की बेटी ने अपनी मां के लिए खुद फांसी की सजा मांगी। उसने कहा- मेरे पिता रामानंद की हत्या मां और उसके प्रेमी मणिकांत यादव ने मिलकर की है।
क्या था मामला
भागलपुर में 23 फरवरी 2012 को जीरो माइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया स्थित एक कुएं से एक शख्स की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच में पाया की ये रामानंद राम नाम का शख्स है जो काफी समय से लापता है. इसकी लापता होने की FIR भी दर्ज थी रामानंद राम के पिता ने कुमोद राम ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे के साथ काम करने वाले मणिकांत के रामानंद की पत्नी बेबी से अवैध संबंध थे। इसके बाद पुलिस जांच में बेबी ने भी पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने मणिकांत के साथ मिलकर पति रामानंद की गला रेत कर हत्या की थी और लाश को कुएं में डाल दिया था।
21 सितंबर सुनाई जाएगी सजा
कोर्ट ने मृतक की बेटी और बेटे के बयान और पुलिस द्वारा जुटाए सबूत को आधार मानते हुए दोनों आरोपियों को दोषी मान लिया है। जज सुषमा त्रिपाठी ने बेटी के बयान को अहम मानते हुए आरोपी मां बेबी कुमारी और उसके प्रेमी मणिकांत यादव को मर्डर का दोषी करार दिया। दोनों को अब 21 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।