नई दिल्ली : जिस समय देश की जनता को अपनी गाढ़ी कमाई के 2 हजार रुपये भी बैंक से नसीब नहीं हो रहे हैं. ऐसे नोटबंदी के ऐतिहासिक समय में पीएम मोदी के विधायक मंहगी - मंहगी मर्सिडीज कार गाड़ियां तोहफे में अपने बच्चों को जन्मदिन पर गिफ्ट कर रहे हैं. बेहद शर्म की बात तो यह है कि लाखों - लाख रुपये के ये बर्थडे के तोहफे बकायदा बीजेपी के MLA देने के बाद इसका प्रचार कर रहे हैं.
राम कदम ने बेटे को तोहफे में दी मर्सिडीज कार
मिसाल के तौर पर मुंबई के बीजेपी MLA राम कदम ने 19 नवंबर 2016 को रात 10 : 17 बजे ट्वीट करते हुए बेटे के बर्थडे पर उसको बधाई देते हुए बताया कि यह सफ़ेद मर्सिडीज गाड़ी उसको तोहफे में दी है. यही नहीं सोने पर सुहागा ये कर दिया कि उन्होंने गाड़ी क़ी तस्वीर भी लगा दी. आगे लिखा कि बेटे के बर्थडे पर ये गाड़ी उन्होंने उसे गिफ्ट की है. इसके बाद बीजेपी के विधायक राम कदम के इस ट्वीट पर बवाल मच गया.
बिग बॉस सब देख रहे हैं देख
और तो और उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपने छोटे बेटे को रामकदम ने मंहगी मर्सिडीज कार तो दे दी है. लेकिन बड़े भाई सब देख रहे हैं. जाहिरतौर पर गोयनका का इशारा बिग बॉस यानि मोदी की तरफ था. दिलचस्प बात है कि यूपी और बिहार राज्य में जहां बीजेपी के नेताओं ने मोदी की नोटबंदी की कार्यवाही से पहले कई बड़े बिल्डरों से साझेदारी कर मंहगी-मंहगी जमीनें खरीद ली हैं, वहीँ आम जनता अपने ही पैसे के लिए मोहताज हो गयी है.
जनता मांग रही अब मोदी से हिसाब
सूत्रों के मुताबिक एक तरफ पीएम मोदी जहां गरीबों के लिए कालेधन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं वहीँ उनकी केबिनेट के कई राज्यमंत्री ने भी कई बड़ी- बड़ी बिल्डिंगें खड़ी कर दी है. और यही नहीं उन्होंने नोएडा और गाज़ियाबाद समेत यूपी के कई स्थानों पर जमीन में पैसा लगा दिया है. आम जनता अपने ही बैंक में जमा पैसों के लिए तरस रही है.बहरहाल अब जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सीखने का मन बना चुकी है.