नई दिल्लीः कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उठते सवालों के बीच पीएम मोदी भावुक हो उठे हैं। कहा है कि -मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ, मैने घर, परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ दिया। अब देश की 70 साल की बीमारी, 17 महीने में मिटानी है। क्योंकि हमारी सरकार करप्शन मिटाने के नाम पर ही बनी है। गोवा की सभा में मोदी ने कहा कि अभी और कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी। अगला निशाना बेनामी संपत्तियों पर होगा।
कैबिनेट के पहले ही दिन बनाई SIT
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली ही मीटिंग में हमने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एसआइटी बनाई। दुनिया में कहां-कहां ब्लैकमनी का काम चल रहा है, इसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कुछ नहीं छिपाया, देश को गलतफहमी में नहीं रखा। सब कुछ ईमानदारी से कर रहा हूं। दुनिया में कहां-कहां ब्लैकमनी का काम भारतीय कर रहे हैं। इसकी जांच चल रही है।
देशों के साथ एग्रीमेंट से हिंदुस्तानियों के पैसे का चलेगा पता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अमेरिका जैसे देशों से भी एग्रीमेंट करने में सफल रहे। अब हमें अमेरिका व संबंधित देशों के बैंकों में हिंदुस्तानियों के पैसे के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाया करेगी। दरअसल दुनिया के कई देशों के साथ पिछले छह दशक में ऐसे करार थे, जिसके कारण हमें वहां की बैंकों में हिंदुस्तानियों के पैसों के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। मगर अब नए एग्रीमेंट के साथ यह समस्या दूर हो रही है।