चाईबासा : यह खूंटपानी के मांगता जमुदा का वीरान घर है. जहां मांगता के परिवार के चार सदस्य की मलेरिया से मौत हो चुकी है. और खुद मांगता अभी सदर अस्पताल,चाईबासा में मौत से संघर्ष कर रहा है. शनिवार को झारखंड के पूर्व सिएम अर्जुन मुंडा मलेरिया और डायरिया से पीड़ित लोगो से मिलने पहुंचे . उन्होनें कहा कि विभाग कैंप के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहा है.
11 लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे मुंडा ने घटना पर अफसोस जनक बताया. अपने ही सीएम रघुवर दास पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्यो सरकार आदिवासी बहुल गांव कि और अपना ध्यान नहीं दे रही है. यहां चिकित्सा व्यवस्था की स्थिति खस्ता है. विभाग के पदाधिकारी-कर्मचारी सिर्फ नौकरी कर रहे हैं, सेवा नहीं. स्वासथ विभाग की लापरवाही से इतने लोगों की जान चली गयी. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. गांव में करीब 200 से अधिक मलेरिया से पीड़ित हैं.