श्रीमद भगवद गीता का नाम तो आपने अवश्य सुना होगा।
श्रीमद भगवद गीता का नाम आते ही लगभग सभी हिंदुओं का मन श्रद्धा से तो भर ही जाता है ।
परंतु गीता के बारे में आप क्या जानते हैं?
एक majority का उत्तर होगा की वे केवल यही जानते हैं कि गीता हमारे धर्म का एक बहुत
ऊंचे स्तर का आध्यात्मिक ग्रंथ है।
और अधिक जानकारी गीता तो शायद रिटायर होने के बाद देखा जाएगा ।
आप गलत नहीं हैं।
परंतु यदि आप रिटायरमैंट की वेट करते रहे तो गीता के सरल ज्ञान को miss कर जाएँगे; सरल और व्यावहारिक ज्ञान जो आपके जीवन में सुख व शांति बढ़ा सकता है ।
जी हाँ; गीता के गूढ संदेशों में कई ऐसे सरल और practical उपदेश हैं जो सभी युवा, अपने विद्यार्थी/ कार्यकारी/गृहस्थ जीवन में follow करके, अपने जीवन को better बना सकते हैं; better मतलब सुखी और शांत।
प्रत्येक व्यक्ति का जीवन उसके कार्य/कार्यों की performance पर ही निर्भर है –कार्य चाहे घर के हों या बाहर (अर्थात व्यवसाय) के या पढ़ाई के । कार्य जितनी कुशलता से किए जाएँगे, उतने ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
कार्यों में कुशलता बढ़ाने के लिए गीता में काफी practical ज्ञान है।
और जानना चाहते हैं?
मैं छोटे छोटे लेखों में क्रमश: मेरी पुस्तक “श्रीमदभगवाद गीता और आप” नामक पुस्तक के अंश पोस्ट करता रहूँगा। कृपया पढ़ें और सरलता से गीता से व्यावहारिक ज्ञान सीखें।
अपने विचार अवश्य दें।
वीरेंद्र