shabd-logo

2019 के चुनाव अभियान में मर्यादाएं तार तार

9 जून 2019

371 बार देखा गया 371


2019 के इलेक्शन संपन्न हुए-गणतांत्रिक प्रक्रिया का एक मील का पत्थर. सारी गहमा-गहमी, उत्तेजना, भाषण, सभाएं इत्यादि की अभी के लिए तो इति हुई.

परन्तु गणतंत्र में चुनाव तो आम बात है और फिर चुनाव होंगे और होते रहेंगे.

सभी (आम नागरिक) इस बात से सहमत होंगे कि प्रतिस्पर्धता जो गणतंत्र में एक स्वस्थ घटना होनी चाहिए, इस बार लगभग महाभारत में बदल गयी. जैसे महाभारत में कोई मर्यादाएं नहीं बची थीं, ऐसे ही भारत में भी अधिकांश मर्यादाएं तार तार हो गयीं.

स्वर्गीय धर्मवीर भारती के प्रसिद्ध रचना ‘अंधा युग’ की निम्न पंक्तियाँ काफी उपयुक्त हैं:

“टुकड़े-टुकड़े हो बिखर चुकी मर्यादा;

उसको दोनों ही पक्षों ने तोडा है;

पांडवों ने कुछ कम, कौरवों ने कुछ ज्यादा.

...........

दोनों पक्षों में विवेक ही हारा,

दोनों ही पक्षों में जीता अंधापन,

भय का अंधापन, ममता का अंधापन;

अधिकारों का अंधापन जीत गया”.

यहाँ तो केवल सत्ता का अंधापन था और शायद हारने के भय का अंधापन,

ये मर्यादाएं तोड़ने वाले सभी हमारे समाज के ताकतवर, देश चलाने वाले और उनके महत्वपूर्ण सलाहकार-सभी सत्ताधारी-या कहा जाए समाज के “श्रेष्ट” व्यक्ति ही हैं- सत्ता ये ही चलाते हैं.

गीता में श्लोक 3:21 में कहा है:

“यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जन:;

स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते”.

अर्थात

श्रेष्ठ पुरुष जो-जो आचरण करता है, अन्य पुरुष भी वैसा-वैसा ही आचरण करते हैं.

तो अब कौन समाज के लिए सोचेगा और कौन सुधारेगा?

यहाँ सीधे सुधारने की चर्चा की जा रही है क्योंकि लगभग दो महीनों में (और वास्तव में उस से पहले से भी) जो भाषा और व्यवहार चला है वह किसी रूप में भी सीखने और अनुसरण करने योग्य नहीं है. अफ़सोस तो यह है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति विशेषतय: बच्चे और नौजवान, इससे प्रभावित हुआ है. लगातार दोहराए जाने के कारण सबके मस्तिष्क में ऐसे व्यवहार, भाषा इत्यादि का काफी प्रभाव पड़ गया है जिसे बदलना आसान नहीं है.

अब कैसे उनकी मस्तिष्क में इस प्रभाव को कम किया जाए. यही सुधार का विषय है. हमारे अध्यापक मेहनत करके बच्चों को गाली न देना, अपशब्दों का प्रयोग न करना, अच्छा व्यवहार करना इत्यादि सिखाते हैं –और ऐसा करने (अर्थात गाली या अपशब्द बोलने) पर दंड भी देते हैं. परन्तु इन “श्रेष्ठ” व्यक्तियों ने तो अपने आचरण से सब मटियामेट कर दिया.

अपने ही पिछले इतिहास में ही राजनैतिक प्रतिस्पर्धा के कितने ही उदाहरण देखे जा सकते हैं परन्तु ऐसी गाली गलौज कभी नहीं हुई.

क्या हमारी राजनीति में मानसिक बौने अधिक हैं?

यह ठीक है कि गणतंत्र में जनता सर्वोपरि ही (चाहे पांच वर्ष में एक बार) परन्तु क्या जनता के द्वारा चुने जाने वाले प्रतिनिधि सर्वोपरि से भी ऊपर हो गए कि वे जो चाहे बोल सकें-बिना किसी उत्तरदायित्व के. असली मुद्दों की बात न करके लम्बे लम्बे भाषणों में मर्यादाओं की धज्जियाँ उड़ाते रहें-यह गणतंत्र में कहाँ तक उचित है.

निर्वाचन आयोग और हमारी न्याय व्यवस्था इसमें क्या कर सकती थी और क्या नहीं – यह भी सोच का और विश्लेषण का विषय है. (एक प्रश्न निर्वाचन आयोग के लिए उठता है कि क्या यह लगभग पौने दो महीनों का लम्बा अंतराल आवश्यक था; क्या यह कम नहीं किया जा सकता था? –दो महीने में देश का सरकारी कार्य काफी प्रभावित हुआ होगा).

इसमें मीडिया का भी कुछ कम उत्तरदायित्व नहीं है. यदि मीडिया अपने लिए बनायीं गयी आचार संहिता को और बेहतर बना लें कि ऐसी वाणी/ गाली व तथ्य रहित तर्क वितर्क का प्रचार नहीं करेंगे तो काफी हद तक समस्या समाप्त हो सकती है.

परन्तु अफ़सोस तो यह है कि मीडिया कर्मी भी तो समाज के ही अंग है. क्या वे ऐसी उच्च-स्तर की आचार संहिता बना सकेंगे और उस पर स्थिर रह सकेंगे?

कोई भी नदी जब तक किनारों की मर्यादाओं में बहती हैं जीवनदायिनी होती है. किनारों की मर्यादाएं तोड़ते ही वह जीवन भक्षिनी एवं विनाश कारिणी बन जाती है.

यही बात समाज पर भी लागू है.

यह दोषारोपण का समय नहीं है. दोषारोपण से कोई लाभ भी होने वाला नहीं है क्योंकि कोई भी “श्रेष्ठ पुरुष” तो दोष मानेगा ही नहीं.

अत: देश/समाज हित को ही केन्द्रित रख कर आगे बढ़ें और सोचें कि समाज की दिशा को कैसे बेहतर बनाया जाए.

वीरेंद्र कुमार गुप्ता की अन्य किताबें

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बिल्कुल सही लिखा है आपने सर 👌 आप मेरी कहानी प्रतिउतर पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

9 दिसम्बर 2023

वीरेंद्र कुमार गुप्ता

वीरेंद्र कुमार गुप्ता

15 दिसम्बर 2023

धन्यवाद। परंतु आपने 'सर' क्यों लिखा है। हम आफ्नै भाषा के अनुसार श्रीमान का प्रयोग करें-कृपया।

रवि कुमार

रवि कुमार

वीरेंद्र भाई , सही लिखा है आपने , पहले के मुकाबले, अब हर तरह से चुनाव के पहले और बाद की स्थितियां बदल चुकी हैं . पर समाज में सामंजस्य बनाए रखना किसी एक व्यक्ति या सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं, देशहित के लिए सरकार और लोगों सबको साथ आना पड़ेगा .

10 जून 2019

anubhav

anubhav

well said

10 जून 2019

1

2019 के चुनाव अभियान में मर्यादाएं तार तार

9 जून 2019
2
5
4

2019 के इलेक्शन संपन्न हुए-गणतांत्रिक प्रक्रियाका एक मील का पत्थर. सारी गहमा-गहमी, उत्तेजना, भाषण, सभाएं इत्यादि कीअभी के लिए तो इति हुई.परन्तु गणतंत्र में चुनाव तो आम बात है और फिरचुनाव होंगे और होते रहेंगे. सभी (आम नागरिक) इस बात से सहमत होंगे किप्रतिस्पर्धता जो गणतंत्र में एक स्वस्थ घटना होनी चाह

2

गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर की एक रचना का अंश

12 जून 2019
2
5
3

मै अनेक वासनाओं को प्राणपन से चाहता हूँ;तूने मुझे उनसे वंचित रख, बचा लिया.तेरी यह निष्ठुर दया मेरे जीवन के कण कण में व्याप्त है.तूने आकाश, प्रकाश, देह, मन, प्राण बिना मांगे दिए हैं.प्रतिदिन तू मुझे इस महादान के योग्य बना रहा है;अति इच्छा के संकट से उबार कर...मित्रों , अर्थात अपने आप को अति इच्छा के

3

होम कपोस्टिंग

19 जुलाई 2019
0
3
5

प्रत्येक गृहस्थी में रोज सब्जियों व फलों के छिलके फेंके जाते हैं जोकचरे के साथ पर्यावरण में गन्दगी फैलाते हैं; गैस पैदा करते हैं और सड़ कर नष्ट होजाते है. थोड़े से ही ध्यान और कष्ट से इन छिलकों को घर में ही compost में बदलसकते हैं. यह कम्पोट आपके घरेलु बाग़ में ही काम आ

4

क्या यह हॉर्न जरूरी था/है ??

10 अगस्त 2019
1
0
0

क्या यह हॉर्न जरुरी था/है ?आप कार चला रहे हैं. चलते चलते आप ने देखा कि आप ट्रैफिकजाम में फंस गए हैं. आप हॉर्न पर हॉर्न बजा रहे है; .....अफ़सोस कोई फायदा नहीं होरहा है; आप तो जाम में ही हैं. परन्तु क्या आप, कभी सोचते हैं कि क्या ये हॉर्न

5

आइये कुछ बदलें

7 सितम्बर 2019
0
0
0

आइये कुछ बदलें. जी हाँ, मेरा देशकुछ बदल गया है; कुछ बदल रहा है; और बहुत कुछ बदलेगा.ये आप सभी को हीनहीं, विदेशियों को भी दिखाई दे रहा है. इसलिए इस के उदाहरणों देने की आवश्यकतानहीं है. यदि किसी को नहीं दिखाई देता है तो हम उसका दृष्टि नहीं दे सकते.क्या मैं और आप इसबदलाव को केवल देखते ही रहेंगे (और/या आ

6

आइये कुछ बदलें -2

30 अक्टूबर 2019
0
0
0

मित्रों , मैंने पहले एक लेख में बदलाव के कुछ सरल विषय लिखे थे जिनमें हमारे समाज को बदलने की आवश्यकता है. फिर मैंने ट्रैफिक के केवल तीन बिंदुओं पर आप सब का ध्यान आकर्षित किया था-फालतू हॉर्न बजाना; वाहन ठीक से पार्क करना एवं द

7

होली की शुभकामनाएं 2020

10 मार्च 2020
0
1
0

कुसुम किसलय कुञ्ज कोकिल,कूकते है फ़ाग में।तन और मन भीगे हुए हैं,प्रेम और अनुराग में।।तन प्रफुल्लित मन प्रफुल्लित,नित नए उत्सर्ग में।ईश् अनुकम्पा बिखेरे,होलिका के पर्व में।।#आप_को_सपरिवार_रंगपर्व_होलिकोत्सव_की_हार्दिक_शुभकामनाएं।

8

एक आधुनिक पौराणिक कहानी

24 मार्च 2020
0
0
0

एक “आधुनिक” पौराणिक कहानीआप सभी नेपौराणिक कहानियों मेंपढ़ा हीहोगा किदेवताओं औरदानवों काबार बारयुद्ध होताथा, औरबार बारदेवता हारतेहुए, भगवान् (अर्थात भगवान् विष्णु ) के दरबारमें गुहारलगते थे–त्राहि माम,त्राहि माम.भगवान् फिरकिसी नएदेवी यादेवता कीरचना करकेदेवताओं कोशक्ति प्रदानकरते थे.देवता विजयीहोते थेऔ

9

सन्नाटा सुनें

18 अक्टूबर 2020
0
0
0

इस शोर शराबे के जीवन में, जहां आवाज की प्रबलता/ऊंचाई ही एक मापदंड है; आप शायद भूल ही गए होंगे कि सन्नाटा या शान्ति क्या है और कैसा/कैसी लगता/लगती है. तो सन्नाटा सुनने का तो कोई प्रश्न ही पैदा नहीं होता. सन्नाटा सुनना; यह आपने क्या कह दिया; क्या सन्नाटा भी कभी सुना जा सकता है ?शायद आपने एक पहेली क

10

पतंजलि योग सूत्र -पहले अध्याय का सारांश

29 जून 2021
1
0
3

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:RelyOnVML/> <o:AllowPNG/> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKer

11

मुंशी प्रेमचंद रचित कहानी -"जिहाद"

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<p><strong>मुंशी प्रेमचंद की एक बिसरी हुई कहानी copy-paste कर रहा हूँ। </strong></p> <p><stron

12

मेरा देश बदल रहा है.

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<p> 7-09-19 को मैंने यहाँ पोस्ट किया था कि मेरा देश बदल रहा है। शुरुआत ऐसे थी

13

भगवत गीता का सरल व व्यावहारिक ज्ञान

23 मई 2022
2
0
0

श्रीमद भगवद गीता का नाम तो आपने अवश्य सुना होगा। श्रीमद भगवद गीता का नाम आते ही लगभग सभी हिंदुओं का मन श्रद्धा से तो भर ही जाता है । परंतु गीता के बारे में आप क्या जानते हैं? एक majority का उत्तर ह

14

सरल ज्ञान -2

23 मई 2022
2
2
4

 क्या आप मानते हैं कि गीता में कहा है :  “कर्म करो और फल की इच्छा मत करो”  यदि हाँ, तो यह अवश्य पढ़ें।  यह बिलकुल गलत धारणा है।  सभी कर्म किसी न किसी परिणाम/फल के लिए किए जाते हैं। अर्थात फल की ‘इच

15

सरल गीता ज्ञान -3

4 जुलाई 2022
1
0
0

 गीता श्लोक 2/47 –(contd)---   पिछली बार (भाग 2 में) “कर्म करने और फल की इच्छा” के संबंध पर चर्चा की गयी थी।   इस के लिए अध्याय 2 के श्लोक 47 के पहले वाक्य को पढ़ा गया था-  कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फल

16

सरल गीता ज्ञान -4 (आसक्ति, राग, द्वेष)

24 अप्रैल 2023
1
0
0

अभी तक के सरल गीता ज्ञान के तीन भागों में श्लोक 2/47 की चर्चा गयी है। जिस  का सारांश यह है कि: प्रत्येक व्यक्ति को अपने  निर्धारित कर्म , पूरे कौशल व क्षमता से करने हैं, कर्म सफल हो अर्थात परिणाम मि

17

सरल गीता ज्ञान -भाग 5

25 अप्रैल 2023
0
0
0

भाग 5-श्लोक 2/48 का विवरण व 2/47 व 2/48 का सारांश। पिछले भाग - भाग 4 में राग, द्वेष, आसक्ति शब्दों पर चर्चा की गयी थी। ये शब्द गीता में अनेकों बार आते हैं ।  अब दो प्रमुख श्लोकों में से श्लोक 2/48 क

18

सरल गीता ज्ञान भाग 7 - कर्म किए जाने की प्रक्रिया

17 मई 2023
2
0
0

  पिछ्ले अर्थात छटे भाग को सुनने के बाद शायद  आप ने अपने कर्मों/कर्तव्यों की समीक्षा की हो।  हो सकता है कि आप अपने सभी कर्मों को जानते हैं और उन्हे पूरी लगन के साथ कर रहे हैं? ।  ये तो हुई नियत कर्

19

सरल गीता ज्ञान -भाग 8 -कर्म करने की प्रक्रिया ---

2 जून 2023
1
1
1

 मित्रो,   सप्रेम व सादर  नमस्ते।   आशा है आप सभी कुशल व शांत होंगे।  यह भाग पिछले अर्थात 7वें भाग से connected है। अत:  इन दोनों भागों में निरंतरता होने के कारण इस भाग के लिए पहले, कृपया 7वां  भाग

20

सरल गीता ज्ञान भाग 6 -कर्मों का स्वरूप।

2 जून 2023
0
0
0

अभी तक के 5 भागों में:  कर्मयोग के दो प्रमुख श्लोकों -2/47 व 2/48 पर और राग, द्वेष, आसक्ति शब्दों पर चर्चा की गयी। आपको  याद होगा कि कर्म शब्द से पहले –श्लोक 2/47 में  कर्म से पहले ‘निर्धारित’; और

21

"निस्वार्थ भाव से आया आगंतुक"

8 दिसम्बर 2023
1
1
1

"निस्वार्थ भाव से आया आगंतुक"  वरिष्ठ जीवन में एक प्रमुख कमी जो अनुभव की जाती है वह है व्यक्तिगत संपर्क। संपर्क तो व्यावसायिक जीवन के बाद से ही कम होने आरंभ हो जाते हैं । इस के अतिरिक्त इंटरनेट और मो

22

श्री हनुमान जी –रामचरित मानस v/s वाल्मीकि रामायण

27 मार्च 2024
2
1
1

 हनुमानजी के भक्तों ने शायद ही कभी ध्यान दिया हो कि राम चरित मानस में हनुमान जी के जो गुण चरितार्थ किए गए हैं, वे मुख्यत: शक्ति, भक्ति(श्रीराम की) और आज्ञा पालन हैं। क्योंकि इन सब गुणों को कठिन कार्य

23

‘महात्मा’ वृत्रासुर और श्री विष्णु जी द्वारा जातिगत भेदभाव

11 मई 2024
0
0
0

महात्मा और असुर; यह पढ़ कर आप भी चौंक गए होंगे। परंतु यह सच है। ये निम्न कहानी वाल्मीकि रामायण से आपके लिए प्रस्तुत है।             बहुत पहले की बात है (शायद त्रेता या द्वापर की) जब देवता और असुर परस्

24

चुनाव में मर्यादाएँ

29 मई 2024
0
0
0

2019 के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात मैंने 'शब्द' पर एक लेख प्रेषित किया था –“2019 के चुनाव अभियान में मर्यादाएं तार तार”।  अब 2024 के चुनाव भी पाँच वर्ष बाद फिर सम्पन्न हो गए हैं (लगभग)। ये समाज के

---

किताब पढ़िए