shabd-logo

मुंशी प्रेमचंद रचित कहानी -"जिहाद"

10 नवम्बर 2021

86 बार देखा गया 86

मुंशी प्रेमचंद की एक बिसरी हुई कहानी copy-paste कर रहा हूँ। 

‘जिहाद’

बहुत पुरानी बात है. हिंदुओं का एक काफिला अपने धर्म की रक्षा के
लिए पश्चिमोत्तर के पर्वत-प्रदेश से भागा चला आ रहा था. मुद्दतों से उस
प्रांत में हिंदू और मुसलमान साथ-साथ रहते चले आए थे. धार्मिक द्वेष का नाम
न था. पठानों के जिरगे हमेशा लड़ते रहते थे. उनकी तलवारों पर कभी जंग न
लगने पाता था. बात-बात पर उनके दल संगठित हो जाते थे. शासन की कोई व्यवस्था
न थी. हर एक जिरगे और कबीले की व्यवस्था अलग थी. आपस के झगड़ों को निपटाने
का भी तलवार के सिवा और कोई साधन न था. जान का बदला जान था, खून का बदला
खून. इस नियम में कोई अपवाद न था. यही उनका धर्म था, यही ईमान. मगर उस भीषण
रक्तपात में भी हिंदू परिवार शांति से जीवन व्यतीत करते थे.

पर एक महीने से देश की हालत बदल गई है. एक मुल्ला ने न जाने कहां से
आ कर अनपढ़ धर्मशून्य पठानों में धर्म का भाव जागृत कर दिया है. उसकी वाणी
में कोई ऐसी मोहिनी है कि बूढ़े, जवान, स्त्री-पुरुष खिंचे चले आते हैं. वह
शेरों की तरह गरज कर कहता है- ‘खुदा ने तुम्हें इसलिए पैदा किया है कि
दुनिया को इस्लाम की रोशनी से रोशन कर दो, दुनिया से कुफ्र का निशान मिटा
दो. एक काफिर के दिल को इस्लाम के उजाले से रोशनी कर देने का सवाब सारी
उम्र के रोजे, नमाज और जकात से कहीं ज्यादा है. जन्नत की हूरें तुम्हारी
बलाएं लेंगी और फरिश्ते तुम्हारे कदमों की खाक माथे पर मलेंगे, खुदा
तुम्हारी पेशानी पर बोसे देगा. और सारी जनता यह आवाज सुन कर मजहब के नारों
से मतवाली हो जाती है. उसी धार्मिक उत्तेजना ने कुफ्र और इस्लाम का भेद
उत्पन्न कर दिया है. प्रत्येक पठान जन्नत का सुख भोगने के लिए अधीर हो उठा
है.

उन्हीं हिंदुओं पर जो सदियों से शांति के साथ रहते थे, हमले होने
लगे हैं. कहीं उनके मंदिर ढाये जाते हैं, कहीं उनके देवताओं को गालियां दी
जाती हैं. कहीं उन्हें जबरदस्ती इस्लाम की दीक्षा दी जाती है. हिंदू संख्या
में कम हैं, असंगठित हैं. बिखरे हुए हैं, इस नयी परिस्थिति के लिए बिलकुल
तैयार नहीं. उनके हाथ-पांव फूले हुए हैं, कितने ही तो अपनी जमा-जथा छोड़कर
भाग खड़े हुए हैं, कुछ इस आंधी के शांत हो जाने का अवसर देख रहे हैं. यह
काफिला भी उन्हीं भागनेवालों में था, दोपहर का समय था, आसमान से आग बरस रही
थी. पहाड़ों से ज्वाला-सी निकल रही थी. वृक्ष का कहीं नाम न था, ये लोग
राज-पथ से हटे हुए, पेचीदा औघट रास्तों से चले आ रहे थे. पग-पग पर पकड़ लिए
जाने का खटका लगा हुआ था, यहां तक कि भूख, प्यास और ताप से विकल होकर अंत
को लोग एक उभरी हुई शिला की छांह में विश्राम करने लगे.

सहसा कुछ दूर पर एक कुआं नजर आया, वहीं डेरे डाल दिए. भय लगा हुआ था
कि जिहादियों का कोई दल पीछे से न आ रहा हो. दो युवकों ने बंदूक भर कर
कंधे पर रखीं और चारों तरफ गश्त करने लगे. बूढ़े कम्बल बिछा कर कमर सीधी
करने लगे. स्त्रियां बालकों को गोद से उतार कर माथे का पसीना पोंछने और
बिखरे हुए केशों को संभालने लगीं. सभी के चेहरे मुरझाए हुए थे, सभी चिंता
और भय से त्रास्त हो रहे थे, यहां तक कि बच्चे जोर से न रोते थे.

दोनों युवकों में एक लम्बा, गठीला रूपवान है, उसकी आंखों से अभिमान
की रेखाएं-सी निकल रही हैं, मानो वह अपने सामने किसी की हकीकत नहीं समझता,
मानो उसकी एक-एक गत पर आकाश के देवता जयघोष कर रहे हैं. दूसरा कद का
दुबला-पतला, रूपहीन-सा आदमी है, जिसके चेहरे से दीनता झलक रही है, मानो
उसके लिए संसार में कोई आशा नहीं, मानो वह दीपक की भांति रो-रो कर जीवन
व्यतीत करने ही के लिए बनाया गया है. उसका नाम धर्मदास है; इसका खजानचंद.
धर्मदास ने बंदूक को जमीन पर टिका कर एक चट्टान पर बैठते हुए कहा-तुमने
अपने लिए क्या सोचा? कोई लाख-सवा लाख की सम्पत्ति रही होगी तुम्हारी ?
खजानचंद ने उदासीन भाव से उत्तर दिया-लाख-सवा लाख की तो नहीं, हां,
पचास-साठ हजार तो नकद ही थे. ‘तो अब क्या करोगे ?’ ‘जो कुछ सिर पर आएगा,
झेलूंगा! रावलपिंडी में दो-चार सम्बन्धी हैं, शायद कुछ मदद करें. तुमने
क्या सोचा है ?’ ‘मुझे क्या गम ! अपने दोनों हाथ अपने साथ हैं, वहां इन्हीं
का सहारा था, आगे भी इन्हीं का सहारा है’. ‘आज और कुशल से बीत जाए तो फिर
कोई भय नहीं, मैं तो मना रहा हूँ कि एकाध शिकार मिल जाय. एक दर्जन भी आ
जायं तो भून कर रख दूं’.

इतने में चट्टानों के नीचे से एक युवती हाथ में लोटा-डोर लिए निकली
और सामने कुएं की ओर चली. प्रभात की सुनहरी, मधुर, अरुणिमा मूर्तिमान हो गई
थी. दोनों युवक उसकी ओर बढ़े लेकिन खजानचंद तो दो-चार कदम चल कर रुक गया,
धर्मदास ने युवती के हाथ से लोटा-डोर ले लिया और खजानचंद की ओर सगर्व
नेत्रों से ताकता हुआ कुएं की ओर चला. खजानचंद ने फिर बंदूक संभाली और अपनी
झेंप मिटाने के लिए आकाश की ओर ताकने लगा, इसी तरह कितनी ही बार धर्मदास
के हाथों पराजित हो चुका था. शायद उसे इसका अभ्यास हो गया था. अब इसमें
लेशमात्र भी संदेह न था कि श्यामा का प्रेमपात्रा धर्मदास है. खजानचंद की
सारी सम्पत्ति धर्मदास के रूपवैभव के आगे तुच्छ थी. परोक्ष ही नहीं,
प्रत्यक्ष रूप से भी श्यामा कई बार खजानचंद को हताश कर चुकी थी; पर वह
अभागा निराश हो कर भी न जाने क्यों उस पर प्राण देता था. तीनों एक ही बस्ती
के रहनेवाले थे.

श्यामा के माता-पिता पहले ही मर चुके थे. उसकी बुआ ने उसका
पालन-पोषण किया था. अब भी वह बुआ ही के साथ रहती थी. उसकी अभिलाषा थी कि
खजानचंद उसका दामाद हो, श्यामा सुख से रहे और उसे भी जीवन के अंतिम दिनों
के लिए कुछ सहारा हो जाए. लेकिन श्यामा धर्मदास पर रीझी हुई थी. उसे क्या
खबर थी कि जिस व्यक्ति को वह पैरों से ठुकरा रही है, वही उसका एकमात्र
अवलम्ब है. खजानचंद ही वृद्धा का मुनीम, खजांची, कारिंदा सब कुछ था और यह
जानते हुए भी कि श्यामा उसे जीवन में नहीं मिल सकती. उसके धन का यह उपयोग न
होता, तो वह शायद अब तक उसे लुटा कर फकीर हो जाता.

जब धर्मदास को अरबी घुड़सवारों ने घेर लिया

धर्मदास पानी लेकर लौट ही रहा था कि उसे पश्चिम की ओर से कई आदमी घोड़ों पर
सवार आते दिखाई दिए. जरा और समीप आने पर मालूम हुआ कि कुल पांच आदमी हैं.
उनकी बंदूक की नलियां धूप में साफ चमक रही थीं. धर्मदास पानी लिए हुए दौड़ा
कि कहीं रास्ते ही में सवार उसे न पकड़ लें लेकिन कंधे पर बंदूक और एक हाथ
में लोटा-डोर लिए वह बहुत तेज न दौड़ सकता था. फासला दो सौ गज से कम न था.
रास्ते में पत्थरों के ढेर टूटे-फूटे पड़े हुए थे. भय होता था कि कहीं ठोकर न
लग जाए, कहीं पैर न फिसल जायं. इधर सवार प्रतिक्षण समीप होते जाते थे.
अरबी घोड़ों से उसका मुकाबला ही क्या, उस पर मंजिलों का धावा हुआ. मुश्किल
से पचास कदम गया होगा कि सवार उसके सिर पर आ पहुंचे और तुरंत उसे घेर लिया.

मृत्यु को सामने खड़ी देख आंखों के आगे छाया अंधेरा और फिर...

धर्मदास बड़ा साहसी था. पर मृत्यु को सामने खड़ी देख कर उसकी आंखों में
अंधेरा छा गया, उसके हाथ से बंदूक छूट कर गिर पड़ी. पांचों उसी के गांव के
महसूदी पठान थे. एक पठान ने कहा-उड़ा दो सिर मरदूद का. दगाबाज काफिर.
दूसरा-नहीं-नहीं, ठहरो, अगर यह इस वक्त भी इस्लाम कबूल कर ले, तो हम इसे
मुआफ कर सकते हैं. क्यों धर्मदास, तुम्हें इस दगा की क्या सजा दी जाए? हमने
तुम्हें रात-भर का वक्त फैसला करने के लिए दिया था. मगर तुम इसी वक्त
जहन्नुम पहुंचा दिए जाओ; लेकिन हम तुम्हें फिर मौका देते हैं. यह आखिरी
मौका है. अगर तुमने अब भी इस्लाम न कबूल किया, तो तुम्हें दिन की रोशनी
देखनी नसीब न होगी. धर्मदास ने हिचकिचाते हुए कहा-जिस बात को अक्ल नहीं
मानती, उसे कैसे ... पहले सवार ने आवेश में आकर कहा-मजहब को अक्ल से कोई
वास्ता नहीं. तीसरा-कुफ्र है ! कुफ्र है ! पहला- उड़ा दो सिर मरदूद का, धुआं
इस पार. दूसरा-ठहरो-ठहरो, मार डालना मुश्किल नहीं, जिला लेना मुश्किल है.
तुम्हारे और साथी कहां हैं धर्मदास? धर्मदास-सब मेरे साथ ही हैं.

जब धर्मदास ने जहर का घूंट पी कर कहा-मैं खुदा पर ईमान लाता हूं....

दूसरा-कलामे शरीफ की कसम; अगर तुम सब खुदा और उनके रसूल पर ईमान लाओ, तो
कोई तुम्हें तेज निगाहों से देख भी न सकेगा. धर्मदास-आप लोग सोचने के लिए
और कुछ मौका न देंगे. इस पर चारों सवार चिल्ला उठे-नहीं, नहीं, हम तुम्हें न
जाने देंगे, यह आखिरी मौका है. इतना कहते ही पहले सवार ने बंदूक छतिया ली
और नली धर्मदास की छाती की ओर करके बोला-बस बोलो, क्या मंजूर है? धर्मदास
सिर से पैर तक कांप कर बोला-अगर मैं इस्लाम कबूल कर लूं तो मेरे साथियों को
तो कोई तकलीफ न दी जाएगी? दूसरा-हां, अगर तुम जमानत करो कि वे भी इस्लाम
कबूल कर लेंगे. पहला-हम इस शर्त को नहीं मानते. तुम्हारे साथियों से हम खुद
निपट लेंगे. तुम अपनी कहो. क्या चाहते हो ? हां या नहीं ? धर्मदास ने जहर
का घूंट पी कर कहा-मैं खुदा पर ईमान लाता हूं. पांचों ने एक स्वर से
कहा-अलहमद व लिल्लाह ! और बारी-बारी से धर्मदास को गले लगाया.

'कायर ! निर्लज्ज ! प्राणों के लिए धर्म त्याग किया.. पहला निशाना धर्मदस पर ही पड़े'

श्यामा हृदय को दोनों हाथों से थामे यह दृश्य देख रही थी. वह मन में पछता
रही थी कि मैंने क्यों इन्हें पानी लाने भेजा? अगर मालूम होता कि विधि यों
धोखा देगा, तो मैं प्यासों मर जाती, पर इन्हें न जाने देती. श्यामा से कुछ
दूर खजानचंद भी खड़ा था. श्यामा ने उसकी ओर क्षुब्ध नेत्रों से देख कर कहा-
अब इनकी जान बचती नहीं मालूम होती. खजानचंद- बंदूक भी हाथ से छूट पड़ी है.
श्यामा-न जाने क्या बातें हो रही हैं. अरे गजब ! दुष्ट ने उनकी ओर बंदूक
तानी है ! खजा-जरा और समीप आ जाय, तो मैं बंदूक चलाऊ. इतनी दूर की मार
इसमें नहीं है. श्यामा-अरे ! देखो, वे सब धर्मदास को गले लगा रहे हैं. यह
माजरा क्या है ? खजा-कुछ समझ में नहीं आता. श्यामा-कहीं इसने कलमा तो नहीं
पढ़ लिया? खजां-नहीं, ऐसा क्या होगा, धर्मदास से मुझे ऐसी आशा नहीं है.
श्यामा-मैं समझ गई. ठीक यही बात है. बंदूक चलाओ. खजान-धर्मदास बीच में हैं.
कहीं उन्हें न लग जाय. श्यामा-कोई हर्ज नहीं. मैं चाहती हूं, पहला निशाना
धर्मदास ही पर पड़े. कायर ! निर्लज्ज ! प्राणों के लिए धर्म त्याग किया. ऐसी
बेहयाई की जिंदगी से मर जाना कहीं अच्छा है. क्या सोचते हो. क्या तुम्हारे
भी हाथ-पांव फूल गए. लाओ, बंदूक मुझे दे दो. मैं इस कायर को अपने हाथों से
मारूंगी.

क्या तुम्हें भी यह मंजूर है कि मुसलमान हो कर जान बचाओ ?

खजान-मुझे तो विश्वास नहीं होता कि धर्मदास... श्यामा-तुम्हें कभी विश्वास न
आएगा. लाओ, बंदूक मुझे दो. खडे़ क्या ताकते हो? क्या जब वे सिर पर आ
जाएंगे, तब बंदूक चलाओ? क्या तुम्हें भी यह मंजूर है कि मुसलमान हो कर जान
बचाओ ? अच्छी बात है, जाओ. श्यामा अपनी रक्षा आप कर सकती है; मगर उसे अब
मुंह न दिखाना. खजानचंद ने बंदूक चलाई. एक सवार की पगड़ी को उड़ाती हुई निकल
गई. जिहादियों ने ‘अल्लाहो अकबर!’ की हांक लगाई. दूसरी गोली चली और घोड़े की
छाती पर बैठी. घोड़ा वहीं गिर पड़ा. जिहादियों ने फिर ‘अल्लाहो अकबर !’ की
सदा लगाई और आगे बढ़े. तीसरी गोली आई. एक पठान लोट गया; पर इसके पहले कि
चौथी गोली छूटे, पठान खजानचंद के सिर पर पहुंच गए और बंदूक उसके हाथ से छीन
ली. एक सवार ने खजाचंद की ओर बंदूक तान कर कहा-उड़ा दूं सिर मरदूद का, इससे
खून का बदला लेना है.

हिंदू को अपने ईश्वर तक पहुंचने के लिए किसी नबी, वली या पैगम्बर की जरूरत नहीं !

दूसरे सवार ने जो इनका सरदार मालूम होता था, कहा-नहीं-नहीं, यह दिलेर आदमी
है. खजानचंद, तुम्हारे ऊपर दगा, खून और कुफ्र, ये तीन इल्जाम हैं, और
तुम्हें कत्ल कर देना ऐन सवाब है, लेकिन हम तुम्हें एक मौका और देते हैं.
अगर तुम अब भी खुदा और रसूल पर ईमान लाओ, तो हम तुम्हें सीने से लगाने को
तैयार हैं. इसके सिवा तुम्हारे गुनाहों का और कोई कफारा (प्रायश्चित्त)
नहीं है. यह हमारा आखिरी फैसला है. बोलो, क्या मंजूर है ? चारों पठानों ने
कमर से तलवारें निकाल लीं, और उन्हें खजानचंद के सिर पर तान दिया मानो
‘नहीं’ का शब्द मुंह से निकलते ही चारों तलवारें उसकी गर्दन पर चल जाएंगी !
खजानचंद का मुखमंडल विलक्षण तेज से आलोकित हो उठा. उसकी दोनों आंखें
स्वर्गीय ज्योति से चमकने लगीं. दृढ़ता से बोला-तुम एक हिन्दू से यह प्रश्न
कर रहे हो ? क्या तुम समझते हो कि जान के खौफ से वह अपना ईमान बेच डालेगा ?
हिंदू को अपने ईश्वर तक पहुंचने के लिए किसी नबी, वली या पैगम्बर की जरूरत
नहीं ! चारों पठानों ने कहा-काफिर ! काफिर ! खजां-अगर तुम मुझे काफिर
समझते हो तो समझो. मैं अपने को तुमसे ज्यादा खुदापरस्त समझता हूं. मैं उस
धर्म को मानता हूं, जिसकी बुनियाद अक्ल पर है. आदमी में अक्ल ही खुदा का
नूर (प्रकाश) है और हमारा ईमान हमारी अक्ल ... चारों पठानों के मुंह से
निकला ‘काफिर ! काफिर !’ और चारों तलवारें एक साथ खजांचंद की गर्दन पर गिर
पड़ीं. लाश जमीन पर फड़कने लगी.

खजानचंद की मौत देख धर्मदास दिल में खुश था

धर्मदास सिर झुकाए खड़ा रहा. वह दिल में खुश था कि अब खजानचंद की सारी
सम्पत्ति उसके हाथ लगेगी और वह श्यामा के साथ सुख से रहेगा; पर विधाता को
कुछ और ही मंजूर था. श्यामा अब तक मर्माहत-सी खड़ी यह दृश्य देख रही थी.
ज्यों ही खजानचंद की लाश जमीन पर गिरी, वह झपट कर लाश के पास आयी और उसे
गोद में लेकर आंचल से रक्त-प्रवाह को रोकने की चेष्टा करने लगी. उसके सारे
कपड़े खून से तर हो गए. उसने बड़ी सुंदर बेल-बूटोंवाली साड़ियां पहनी होंगी,
पर इस रक्त-रंजित साड़ी की शोभा अतुलनीय थी. बेल-बूटोंवाली साड़ियां रूप की
शोभा बढ़ाती थीं, यह रक्त-रंजित साड़ी आत्मा की छवि दिखा रही थी. ऐसा जान पड़ा
मानो खजानचंद की बुझती आंखें एक अलौकिक ज्योति से प्रकाशमान हो गई हैं. उन
नेत्रों में कितना संतोष, कितनी तृप्ति, कितनी उत्कंठा भरी हुई थी. जीवन
में जिसने प्रेम की भिक्षा भी न पायी, वह मरने पर उत्सर्ग जैसे स्वर्गीय
रत्न का स्वामी बना हुआ था.

'अब भी मुझसे कुछ प्रेम हो तो इन लोगों से इन्हीं तलवारों से मेरा भी अंत करा दो'

धर्मदास ने श्यामा का हाथ पकड़ कर कहा-श्यामा, होश में आओ, तुम्हारे सारे
कपड़े खून से तर हो गये हैं. अब रोने से क्या हासिल होगा ? ये लोग हमारे
मित्र हैं, हमें कोई कष्ट न देंगे. हम फिर अपने घर चलेंगे और जीवन के सुख
भोगेंगे ? श्यामा ने तिरस्कारपूर्ण नेत्रों से देख कर कहा-तुम्हें अपना घर
बहुत प्यारा है, तो जाओ. मेरी चिंता मत करो, मैं अब न जाऊंगी. हां, अगर अब
भी मुझसे कुछ प्रेम हो तो इन लोगों से इन्हीं तलवारों से मेरा भी अंत करा
दो. धर्मदास करुणा-कातर स्वर से बोला-श्यामा, यह तुम क्या कहती हो, तुम भूल
गयीं कि हमसे-तुमसे क्या बातें हुई थीं ? मुझे खुद खजानचंद के मारे जाने
का शोक है; पर भावी को कौन टाल सकता है ? श्यामा-अगर यह भावी थी, तो यह भी
भावी है कि मैं अपना अधम जीवन उस पवित्र आत्मा के शोक में काटूं, जिसका
मैंने सदैव निरादर किया.

जब धर्मदास ने कहा- 'अब देर न करो. रोने-धोने से अब कुछ हासिल नहीं'

यह कहते-कहते श्यामा का शोकोद्गार, जो अब तक क्रोध और घृणा के नीचे दबा हुआ
था, उबल पड़ा और वह खजानचंद के निस्पंद हाथों को अपने गले में डाल कर रोने
लगी. चारों पठान यह अलौकिक अनुराग और आत्म-समर्पण देख कर करुणार्द्र हो गए.
सरदार ने धर्मदास से कहा-तुम इस पाकीजा खातून से कहो, हमारे साथ चले.
हमारी जाति से इसे कोई तकलीफ न होगी. हम इसकी दिल से इज्जत करेंगे. धर्मदास
के हृदय में ईर्ष्या की आग धधक रही थी. वह रमणी, जिसे वह अपनी समझे बैठा
था, इस वक्त उसका मुंह भी नहीं देखना चाहती थी. बोला-श्यामा, तुम चाहो इस
लाश पर आंसुओं की नदी बहा दो, पर यह जिंदा न होगी. यहां से चलने की तैयारी
करो. मैं साथ के और लोगों को भी जा कर समझाता हूं. खान लोग हमारी रक्षा
करने का जिम्मा ले रहे हैं. हमारी जायदाद, जमीन, दौलत सब हमको मिल जायगी.
खजानचंद की दौलत के भी हमीं मालिक होंगे. अब देर न करो. रोने-धोने से अब
कुछ हासिल नहीं.









by Taboola

Sponsored LinksYou May Like






Born Between 1965-1990? Get ₹1 Cr Term Plan at ₹503/month*Term Life Insurance - Get Quote
















35 साल से अधिक आयु के लिये - 1 करोड़ का जीवन बीमा मात्र ₹490/माह*.टर्म जीवन बीमा योजना





'और इस वापसी की कीमत क्या देनी होगी ? वही जो तुमने दी है?'

श्यामा ने धर्मदास को आग्नेय नेत्रों से देख कर कहा-और इस वापसी की कीमत
क्या देनी होगी ? वही जो तुमने दी है ? धर्मदास यह व्यंग्य न समझ सका.
बोला-मैंने तो कोई कीमत नहीं दी. मेरे पास था ही क्या ? श्यामा-ऐसा न कहो.
तुम्हारे पास वह खजाना था, जो तुम्हें आज कई लाख वर्ष हुए ऋषियों ने प्रदान
किया था. जिसकी रक्षा रघु और मनु, राम और कृष्ण, बुद्ध और शंकर, शिवाजी और
गोविंदसिंह ने की थी. उस अमूल्य भंडार को आज तुमने तुच्छ प्राणों के लिए
खो दिया. इन पांवों पर लोटना तुम्हें मुबारक हो! तुम शौक से जाओ. जिन
तलवारों ने वीर ख़ज़ानचंद के जीवन का अंत किया, उन्होंने मेरे प्रेम का भी
फैसला कर दिया. जीवन में इस वीरात्मा का मैंने जो निरादर और अपमान किया,
इसके साथ जो उदासीनता दिखायी उसका अब मरने के बाद प्रायश्चित्त करूंगी. यह
धर्म पर मरने वाला वीर था, धर्म को बेचनेवाला कायर नहीं ! अगर तुममें अब भी
कुछ शर्म और हया है, तो इसका क्रिया-कर्म करने में मेरी मदद करो और यदि
तुम्हारे स्वामियों को यह भी पसंद न हो, तो रहने दो, मैं सब कुछ कर लूंगी.
पठानों के हृदय दर्द से तड़प उठे. धर्मान्धता का प्रकोप शांत हो गया.
देखते-देखते वहां लकड़ियों का ढेर लग गया. धर्मदास ग्लानि से सिर झुकाये
बैठा था और चारों पठान लकड़ियां काट रहे थे. चिता तैयार हुई और जिन निर्दय
हाथों ने खजानचंद की जान ली थी उन्हीं ने उसके शव को चिता पर रखा. ज्वाला
प्रचंड हुई. अग्निदेव अपने अग्निमुख से उस धर्मवीर का यश गा रहे थे. पठानों
ने खजानचंद की सारी जंगम सम्पत्ति ला कर श्यामा को दे दी.

वीर खजानचंद की उपासना में जीवन के दिन काटने लगी श्यामा

श्यामा ने वहीं पर एक छोटा-सा मकान बनवाया और वीर खजानचंद की उपासना में
जीवन के दिन काटने लगी. उसकी वृद्धा बुआ तो उसके साथ रह गयी, और सब लोग
पठानों के साथ लौट गये, क्योंकि अब मुसलमान होने की शर्त न थी. खजांचंद के
बलिदान ने धर्म के भूत को परास्त कर दिया. मगर धर्मदास को पठानों ने इस्लाम
की दीक्षा लेने पर मजबूर किया. एक दिन नियत किया गया. मसजिद में मुल्लाओं
का मेला लगा और लोग धर्मदास को उसके घर से बुलाने आये; पर उसका वहां पता न
था. चारों तरफ तलाश हुई. कहीं निशान न मिला. साल-भर गुजर गया. संध्या का
समय था. श्यामा अपने झोंपड़े के सामने बैठी भविष्य की मधुर कल्पनाओं में
मग्न थी.

अतीत उसके लिए दुःख से भरा हुआ था. वर्तमान केवल एक निराशामय स्वप्न
था. सारी अभिलाषाएं भविष्य पर अवलम्बित थीं. और भविष्य भी वह, जिसका इस
जीवन से कोई सम्बन्ध न था! आकाश पर लालिमा छायी हुई थी. सामने की पर्वतमाला
स्वर्णमयी शांति के आवरण से ढकी हुई थी. वृक्षों की कां पती हुई पत्तियों
से सरसराहट की आवाज निकल रही थी, मानो कोई वियोगी आत्मा पत्तियों पर बैठी
हुई सिसकियां भर रही हो. उसी वक्त एक भिखारी फटे हुए कपड़े पहने झोंपड़ी के
सामने खड़ा हो गया.

श्यामा ने चौंक कर देखा और चिल्ला उठी-धर्मदास!

कुत्ता जोर से भूंक उठा. श्यामा ने चौंक कर देखा और चिल्ला उठी-धर्मदास!
धर्मदास ने वहीं जमीन पर बैठते हुए कहा-हां श्यामा, मैं अभागा धर्मदास ही
हूं. साल-भर से मारा-मारा फिर रहा हूं. मुझे खोज निकालने के लिए इनाम रख
दिया गया है. सारा प्रांत मेरे पीछे पड़ा हुआ है. इस जीवन से अब ऊब उठा हूं;
पर मौत भी नहीं आती. धर्मदास एक क्षण के लिए चुप हो गया. फिर बोला-क्यों
श्यामा, क्या अभी तुम्हारा हृदय मेरी तरफ से साफ नहीं हुआ ! तुमने मेरा
अपराध क्षमा नहीं किया ! श्यामा ने उदासीन भाव से कहा-मैं तुम्हारा मतलब
नहीं समझी. ‘मैं अब भी हिंदू हूं. मैंने इस्लाम नहीं कबूल किया है.’ ‘जानती
हूं!’ ‘यह जान कर भी तुम्हें मुझ पर दया नहीं आती!’ श्यामा ने कठोर
नेत्रों से देखा और उत्तेजित होकर बोली-तुम्हें अपने मुंह से ऐसी बातें
निकालते शर्म नहीं आती ! मैं उस धर्मवीर की ब्याहता हूं, जिसने हिंदू-जाति
का मुख उज्ज्वल किया है. तुम समझते हो कि वह मर गया! यह तुम्हारा भ्रम है.
वह अमर है. मैं इस समय भी उसे स्वर्ग में बैठा देख रही हूं. तुमने
हिंदू-जाति को कलंकित किया है. मेरे सामने से दूर हो जाओ. धर्मदास ने कुछ
जवाब न दिया! चुपके से उठा, एक लम्बी सांस ली और एक तरफ चल दिया. प्रातःकाल
श्यामा पानी भरने जा रही थी, तब उसने रास्ते में एक लाश पड़ी हुई देखी.
दो-चार गिद्ध उस पर मंडरा रहे थे. उसका हृदय धड़कने लगा. समीप जा कर देखा और
पहचान गयी. यह धर्मदास की लाश थी. 

वीरेंद्र कुमार गुप्ता की अन्य किताबें

1

2019 के चुनाव अभियान में मर्यादाएं तार तार

9 जून 2019
2
5
4

2019 के इलेक्शन संपन्न हुए-गणतांत्रिक प्रक्रियाका एक मील का पत्थर. सारी गहमा-गहमी, उत्तेजना, भाषण, सभाएं इत्यादि कीअभी के लिए तो इति हुई.परन्तु गणतंत्र में चुनाव तो आम बात है और फिरचुनाव होंगे और होते रहेंगे. सभी (आम नागरिक) इस बात से सहमत होंगे किप्रतिस्पर्धता जो गणतंत्र में एक स्वस्थ घटना होनी चाह

2

गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर की एक रचना का अंश

12 जून 2019
2
5
3

मै अनेक वासनाओं को प्राणपन से चाहता हूँ;तूने मुझे उनसे वंचित रख, बचा लिया.तेरी यह निष्ठुर दया मेरे जीवन के कण कण में व्याप्त है.तूने आकाश, प्रकाश, देह, मन, प्राण बिना मांगे दिए हैं.प्रतिदिन तू मुझे इस महादान के योग्य बना रहा है;अति इच्छा के संकट से उबार कर...मित्रों , अर्थात अपने आप को अति इच्छा के

3

होम कपोस्टिंग

19 जुलाई 2019
0
3
5

प्रत्येक गृहस्थी में रोज सब्जियों व फलों के छिलके फेंके जाते हैं जोकचरे के साथ पर्यावरण में गन्दगी फैलाते हैं; गैस पैदा करते हैं और सड़ कर नष्ट होजाते है. थोड़े से ही ध्यान और कष्ट से इन छिलकों को घर में ही compost में बदलसकते हैं. यह कम्पोट आपके घरेलु बाग़ में ही काम आ

4

क्या यह हॉर्न जरूरी था/है ??

10 अगस्त 2019
1
0
0

क्या यह हॉर्न जरुरी था/है ?आप कार चला रहे हैं. चलते चलते आप ने देखा कि आप ट्रैफिकजाम में फंस गए हैं. आप हॉर्न पर हॉर्न बजा रहे है; .....अफ़सोस कोई फायदा नहीं होरहा है; आप तो जाम में ही हैं. परन्तु क्या आप, कभी सोचते हैं कि क्या ये हॉर्न

5

आइये कुछ बदलें

7 सितम्बर 2019
0
0
0

आइये कुछ बदलें. जी हाँ, मेरा देशकुछ बदल गया है; कुछ बदल रहा है; और बहुत कुछ बदलेगा.ये आप सभी को हीनहीं, विदेशियों को भी दिखाई दे रहा है. इसलिए इस के उदाहरणों देने की आवश्यकतानहीं है. यदि किसी को नहीं दिखाई देता है तो हम उसका दृष्टि नहीं दे सकते.क्या मैं और आप इसबदलाव को केवल देखते ही रहेंगे (और/या आ

6

आइये कुछ बदलें -2

30 अक्टूबर 2019
0
0
0

मित्रों , मैंने पहले एक लेख में बदलाव के कुछ सरल विषय लिखे थे जिनमें हमारे समाज को बदलने की आवश्यकता है. फिर मैंने ट्रैफिक के केवल तीन बिंदुओं पर आप सब का ध्यान आकर्षित किया था-फालतू हॉर्न बजाना; वाहन ठीक से पार्क करना एवं द

7

होली की शुभकामनाएं 2020

10 मार्च 2020
0
1
0

कुसुम किसलय कुञ्ज कोकिल,कूकते है फ़ाग में।तन और मन भीगे हुए हैं,प्रेम और अनुराग में।।तन प्रफुल्लित मन प्रफुल्लित,नित नए उत्सर्ग में।ईश् अनुकम्पा बिखेरे,होलिका के पर्व में।।#आप_को_सपरिवार_रंगपर्व_होलिकोत्सव_की_हार्दिक_शुभकामनाएं।

8

एक आधुनिक पौराणिक कहानी

24 मार्च 2020
0
0
0

एक “आधुनिक” पौराणिक कहानीआप सभी नेपौराणिक कहानियों मेंपढ़ा हीहोगा किदेवताओं औरदानवों काबार बारयुद्ध होताथा, औरबार बारदेवता हारतेहुए, भगवान् (अर्थात भगवान् विष्णु ) के दरबारमें गुहारलगते थे–त्राहि माम,त्राहि माम.भगवान् फिरकिसी नएदेवी यादेवता कीरचना करकेदेवताओं कोशक्ति प्रदानकरते थे.देवता विजयीहोते थेऔ

9

सन्नाटा सुनें

18 अक्टूबर 2020
0
0
0

इस शोर शराबे के जीवन में, जहां आवाज की प्रबलता/ऊंचाई ही एक मापदंड है; आप शायद भूल ही गए होंगे कि सन्नाटा या शान्ति क्या है और कैसा/कैसी लगता/लगती है. तो सन्नाटा सुनने का तो कोई प्रश्न ही पैदा नहीं होता. सन्नाटा सुनना; यह आपने क्या कह दिया; क्या सन्नाटा भी कभी सुना जा सकता है ?शायद आपने एक पहेली क

10

पतंजलि योग सूत्र -पहले अध्याय का सारांश

29 जून 2021
1
0
3

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:RelyOnVML/> <o:AllowPNG/> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKer

11

मुंशी प्रेमचंद रचित कहानी -"जिहाद"

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<p><strong>मुंशी प्रेमचंद की एक बिसरी हुई कहानी copy-paste कर रहा हूँ। </strong></p> <p><stron

12

मेरा देश बदल रहा है.

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<p> 7-09-19 को मैंने यहाँ पोस्ट किया था कि मेरा देश बदल रहा है। शुरुआत ऐसे थी

13

भगवत गीता का सरल व व्यावहारिक ज्ञान

23 मई 2022
2
0
0

श्रीमद भगवद गीता का नाम तो आपने अवश्य सुना होगा। श्रीमद भगवद गीता का नाम आते ही लगभग सभी हिंदुओं का मन श्रद्धा से तो भर ही जाता है । परंतु गीता के बारे में आप क्या जानते हैं? एक majority का उत्तर ह

14

सरल ज्ञान -2

23 मई 2022
2
2
4

 क्या आप मानते हैं कि गीता में कहा है :  “कर्म करो और फल की इच्छा मत करो”  यदि हाँ, तो यह अवश्य पढ़ें।  यह बिलकुल गलत धारणा है।  सभी कर्म किसी न किसी परिणाम/फल के लिए किए जाते हैं। अर्थात फल की ‘इच

15

सरल गीता ज्ञान -3

4 जुलाई 2022
1
0
0

 गीता श्लोक 2/47 –(contd)---   पिछली बार (भाग 2 में) “कर्म करने और फल की इच्छा” के संबंध पर चर्चा की गयी थी।   इस के लिए अध्याय 2 के श्लोक 47 के पहले वाक्य को पढ़ा गया था-  कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फल

16

सरल गीता ज्ञान -4 (आसक्ति, राग, द्वेष)

24 अप्रैल 2023
1
0
0

अभी तक के सरल गीता ज्ञान के तीन भागों में श्लोक 2/47 की चर्चा गयी है। जिस  का सारांश यह है कि: प्रत्येक व्यक्ति को अपने  निर्धारित कर्म , पूरे कौशल व क्षमता से करने हैं, कर्म सफल हो अर्थात परिणाम मि

17

सरल गीता ज्ञान -भाग 5

25 अप्रैल 2023
0
0
0

भाग 5-श्लोक 2/48 का विवरण व 2/47 व 2/48 का सारांश। पिछले भाग - भाग 4 में राग, द्वेष, आसक्ति शब्दों पर चर्चा की गयी थी। ये शब्द गीता में अनेकों बार आते हैं ।  अब दो प्रमुख श्लोकों में से श्लोक 2/48 क

18

सरल गीता ज्ञान भाग 7 - कर्म किए जाने की प्रक्रिया

17 मई 2023
2
0
0

  पिछ्ले अर्थात छटे भाग को सुनने के बाद शायद  आप ने अपने कर्मों/कर्तव्यों की समीक्षा की हो।  हो सकता है कि आप अपने सभी कर्मों को जानते हैं और उन्हे पूरी लगन के साथ कर रहे हैं? ।  ये तो हुई नियत कर्

19

सरल गीता ज्ञान -भाग 8 -कर्म करने की प्रक्रिया ---

2 जून 2023
1
1
1

 मित्रो,   सप्रेम व सादर  नमस्ते।   आशा है आप सभी कुशल व शांत होंगे।  यह भाग पिछले अर्थात 7वें भाग से connected है। अत:  इन दोनों भागों में निरंतरता होने के कारण इस भाग के लिए पहले, कृपया 7वां  भाग

20

सरल गीता ज्ञान भाग 6 -कर्मों का स्वरूप।

2 जून 2023
0
0
0

अभी तक के 5 भागों में:  कर्मयोग के दो प्रमुख श्लोकों -2/47 व 2/48 पर और राग, द्वेष, आसक्ति शब्दों पर चर्चा की गयी। आपको  याद होगा कि कर्म शब्द से पहले –श्लोक 2/47 में  कर्म से पहले ‘निर्धारित’; और

21

"निस्वार्थ भाव से आया आगंतुक"

8 दिसम्बर 2023
1
1
1

"निस्वार्थ भाव से आया आगंतुक"  वरिष्ठ जीवन में एक प्रमुख कमी जो अनुभव की जाती है वह है व्यक्तिगत संपर्क। संपर्क तो व्यावसायिक जीवन के बाद से ही कम होने आरंभ हो जाते हैं । इस के अतिरिक्त इंटरनेट और मो

22

श्री हनुमान जी –रामचरित मानस v/s वाल्मीकि रामायण

27 मार्च 2024
2
1
1

 हनुमानजी के भक्तों ने शायद ही कभी ध्यान दिया हो कि राम चरित मानस में हनुमान जी के जो गुण चरितार्थ किए गए हैं, वे मुख्यत: शक्ति, भक्ति(श्रीराम की) और आज्ञा पालन हैं। क्योंकि इन सब गुणों को कठिन कार्य

23

‘महात्मा’ वृत्रासुर और श्री विष्णु जी द्वारा जातिगत भेदभाव

11 मई 2024
0
0
0

महात्मा और असुर; यह पढ़ कर आप भी चौंक गए होंगे। परंतु यह सच है। ये निम्न कहानी वाल्मीकि रामायण से आपके लिए प्रस्तुत है।             बहुत पहले की बात है (शायद त्रेता या द्वापर की) जब देवता और असुर परस्

24

चुनाव में मर्यादाएँ

29 मई 2024
0
0
0

2019 के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात मैंने 'शब्द' पर एक लेख प्रेषित किया था –“2019 के चुनाव अभियान में मर्यादाएं तार तार”।  अब 2024 के चुनाव भी पाँच वर्ष बाद फिर सम्पन्न हो गए हैं (लगभग)। ये समाज के

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए