नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची आखिरकार जारी कर दी है। मंगलवार को भी बाकि सीटों के लिए प्रत्याशी जारी होंगे। केंद्रीय कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जेपी नड्डा ने प्रत्याशियों के नामों की जानकारी दी। सूची में बड़े नेता के बेटों के नाम भी शामिल हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा अपने बेटे को टिकट दिलाने में सफल हो गए। जबकि मोदी ने कहा था कि रिश्तेदारों को टिकट देने में कोताही बरती जाए।
इतने सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी
यूपी चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नाम हैं, जबकि उत्तराखंड के 70 में से 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड में विजय बहुगुणा के बेटे को टिकट दिया गया है. हाल में कांग्रेस में शामिल बीजेपी में यशपाल आर्य और उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है.