दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. इस्लामाबाद में होने वाला 19वें सार्क सम्मेलन रद्द हो गया है. उरी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान की घेराबंदी के लिए उठाए गए कदमों का असर हआ. भारत के साथ ही पड़ोसी बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
फैसले का औपचारिक ऐलान आज देश शाम तक होने की संभावना है. सार्क सम्मेलन के अध्यक्ष नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड अभी के राजधानी काठमांडू से बाहर होने के कारण फैसले पर अभी हस्ताक्षर नहीं हो सके हैं. नेपाल के पीएम आज शाम को राजधानी लौटेंगे जिसके बाद फैसले पर हस्ताक्षर कर औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
1985 के बाद ये पहला मौका होगा जब भारत ने सार्क सम्मेलन का बायकॉट करने का फैसला लिया है. इस सम्मेलन में भारत के नहीं जाने से आयोजन की सारी तैयारियां धरी की धरी रह जाएंगी. श्रीलंका ने कह दिया है कि भारत की भागीदारी के बगैर सार्क सम्मेलन मुमकिन नहीं है.
भारत ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान में होने वाले नवंबर सार्क समेमलन का विरोध किया था. इस्लामाबाद में 9 और 10 नवंबर को होना था. भारत के विरोध के बाद अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश ने भी सार्क सम्मेलन का बहिस्कार किया था. भारत ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि एक देश ने ऐसा माहौल बना दिया है जिससे सार्क सम्मेलन सफल नहीं हो सकता है.