नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया से बीजेपी की बढ़ती ताकत को रोके जाने के लिए एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में मुलायम से अजित ने एक लोहियावादी मोर्चा बनाने का आग्रह किया है.
अजित ने बिहार के सीएम को भी दिया न्योता
रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बाबत एक चिट्ठी लिखकर उनकी पार्टी को जदयू को भी इस मोर्चे में शामिल होने का न्योता दिया है. रालोद प्रमुख ने अपने प्रस्ताव में यह भी कहा है कि अगर बीजेपी की बढ़ती ताकत को यूपी और अन्य राज्यों में रोकना है तो तो छोटे दलों को एकजुट होना पड़ेगा.
कई बड़े नेता आ सकते हैं बड़ौत
रालोद नेता ने इस बाबत कई राज्यों के प्रमुख नेताओं को इस संबन्ध में एक न्योता भेजा है. दरअसल इसी को लेकर बागपत के बड़ौत में आगामी 4 अक्टूबर को रालोद नेता ने एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया है. जानकर लोग बताते हैं कि इस जनसभा में चौधरी अजित सिंह नए मोर्चे को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. साथ ही कई बड़े नेताओं के इसमें शामिल होने कि संभावनाएं हैं.