दिल्ली : भारत द्वारा बलैस्टिक मिसाइल के परिक्षण पर चीन ने नाराजगी जताई थी लेकिन अब वही चीन अपने दोस्त पाकिस्तान के साथ मिलकर यही मिसाइल और टैंक बनाने की तैयारी कर रहा है.
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपी खबर के अनुसार दोनो देश मिलकर बड़ी मात्रा में एफसी-21 शिलोयॉन्ग कॉम्बेट एयरक्राफ्ट बनाएंगे. यह हल्के लड़ाकू विमान हैं. इसके अलावा दोनों देशों ने एक दूसरे की मदद का भरोसा देते हुए आतंकवाद रोकने पर भी सहमति जताई है.
खबर के अनुसार दोनों देश इसके अलावा बलैस्टिक मिसाइल, टैंक और क्रूज मिसाइल भी बनाएंगे. चीन और पाक के बीच यह समझौता 16 मार्च को बैठक में हुआ है जिसमें पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा शामिल थे. चीन द्वारा मिल रही इस मदद के एवज में पाक ने उसे चीन-पाकिस्तान इक्नॉमिक कोरिडॉर (CPEC) की सुरक्षा करने का आश्वासन दिया है.