सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में एक और फोन को जोड़ते हुए अपना नया स्मार्टफोन, गैलक्सी C7 प्रो भारत में लॉन्च कर दिया है. ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर 11 अप्रैल से अमेज़न पर उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि कंपनी C सीरीज के स्मार्टफोन पहले लॉन्च कर चुकी है.
फीचर्स की बात करें तो, 7mm थिकनेस के साथ C7 प्रो को मेटल बॉडी से डिजाइन किया गया है. इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.7 इंच की FHD सुपर AMOLED 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2 GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 3,300mAh बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है.
कैमरे की बात करें तो इसमें रियर और फ्रंट कैमरा दोनों 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसमें f1.9 अपर्चर लेंस मौजूद है. जहां रियर कैमरा फेज डिटेक्शन, ऑटो फोकस और डुअल LED फ्लैश के साथ आता है, वहीं इसके फ्रंट कैमरे में पहले से ही ब्यूटी इफेक्ट्स मौजूद है, जो आपको और खूबसूरत फोटो लेने में मदद करेगा.
कलर की बात करें तो कंपनी ने इसे दो वेरिएंट पेश किया है, नेवी ब्लू और गोल्ड. कीमत की बात करें तो 11 अप्रैल, 2017 से कंज्यूमर्स इसे 27,990 रुपए में अमेज़न से खरीद सकते हैं.