देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री टीएसआर यूपी सरकार के नक्शे कदम पर चलते नज़र आ रहे हैं. उन्होनें उत्तराखंड सरकार ने भी अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसी है. शनिवार की सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग और देहरादून पुलिस की साझा टीम ने कई इलाकों में अवैध बूचड़खानों पर छापेमारी की. अब आने वाले वक़्त में शराब को लेकर भी सख़्ती दिखाते हैं या नहीं इसका इंतज़ार हर किसी को है.
CM TSR का दिखने लगा इफेक्ट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य की सत्ता संभालने के बाद अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. 29 मार्च को हरिद्वार में मीट की 3 दुकानों पर ताला लगवाया गया था. योगी आदित्यनाथ के यूपी की सत्ता संभालने के बाद बीजेपी की सरकार वाले कई राज्यों में अवैध बूचड़खानों के ख़िलाफ़ शिकंजा कसा गया है. ठीक उसी तर्ज पर उत्तराखण्ड के सीएम टीएसआर ने भी अब अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई चालू कर दी है.
कई जानवर बरामद
दरअसल, इनामुल्लाह बिल्डिंग, पटेलनगर मंडी, कारगी चौक, चुक्खूवाला, क्लेमेंटाउन, भारूवाला समेत कई इलाकों में चल रहे कत्लखानों पर छापे मारे गए हैं. इस दौरान कई कटे हुए जानवरों को बरामद किया गया है और कई कत्लखानों के मालिकों के चालान काटे गए हैं. कई बूचड़खानों को सील भी किया गया है. हालांकि शराब बंदी को अभी इंतज़ार करना होगा.