नई दिल्ली : लंबे समय से भारत में रूस के राजदूत रहे अलेक्जेंडर कदाकिन का आज निधन हो गया। 67 वर्षीय कदाकिन ने अपनी आखिरी सांस आठ बजकर 56 मिनट पर एक निजी अस्पताल में ली। वह भारत में रूस के राजदूत के तौर पर 2009 से ही काम कर रहे थे। कदाकिन 1999 से लेकर 2004 तक भी भारत में रूस के राजदूत रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह कदाकिन की मौत से काफी दुखी हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन के निधन से काफी दुखी हूं। वह सराहनीय व्यक्तित्व वाले राजनयिक थे। भारत के अच्छे दोस्त और धाराप्रवाह हिंदी बोलने वाले वक्ता, जिन्होंने भारत और रूस के बीच आपसी रिश्ते को मजबूत करने में काफी योगदान दिया।’’
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कदाकिन के निधन से भारत ने अपना एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है। कदाकिन ने अपने राजनयिक जीवन की शुरआत भारत में रूसी दूतावास के तीसरे सचिव के तौर पर शुरू किया था।