इंदौरः 15 वीं बटालियन पुलिस कैंपस में आयोजित समारोह में पहुंचे मंत्री के स्वागत में छात्राओं को कई घंटे धूप में खड़ा कर दिया गया। जिसके एक छात्रा की तबीयत खराब होने से वह बेहोश हो गई। छात्राओं के लिए खाने-पीने का भी ठीक से इंतजाम नहीं था। खाली पेट उन्हें सुबह से सावधान मुद्रा में खड़ा कराए रखा गया। जिससे उनकी हालत खराब हो गई। इस घटना पर विपक्षी दल शिवराज सरकार पर हमलावर हैं।
क्या है मामला
पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पांच दिवसीय कौशल विकास ट्रेनिंग बटालियन परिसर में आयोजित है। जिसमें केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाज सहित कई अतिथियों को शामिल होना था। उनके इंतजार में छात्राओं को कई घंटे धूप में खड़ा करा दिया गया। जिससे उनकी हालत खराब हो गई। रिया नामक छात्रा दो बार जमीन पर गिरी। उसे छांव में ले जाकर पानी पिलाय गया। मगर तबीयत में सुधार न होने पर उसे नजदीकी निजी क्लीनिक पर ले जाया गया।