नई दिल्लीः भारत के पुराने मित्र देश रूस ने पाकिस्तान को नापाक हरकतों से बाज आने को कहा है। उड़ी हमले को पाकिस्तानी आतंकियों की करतूत बताते हुए रूस ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को सही करार दिया है। इस प्रकार रूस ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए जरूरत के वक्त भारत के समर्थन में खुलकर उतरते हुए पुरानी दोस्ती का फर्ज अदा किया है।
रूसी राजदूत बोले-भारत का समर्थन करने वाले हम पहले देश
भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि रूस यह कहने वाला पहला देश था कि उरी में 19 भारतीय जवानों को शहीद करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। रूस-पाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास पर राजदूत ने भारत को चिंता न करने की सलाह दी। कहा कि यह दो देशों की दो सेनाओं के बीच एक सामान्य अभ्यास था।
भारत में हमला मानवाधिकार का उल्लंघन
कदाकिन ने कहा कि जब आतंकवादी भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं और निर्दोषों की जान लेते हैं तो यह सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन होता है। यह बात तब उन्होंने कही जब उनसे पूछा गया कि पाक कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की बात अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाता है।