नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को आज पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया. वह जनरल राहील शरीफ की जगह लेंगे. लेकिन दिलस्तप बात यह है कि भारतीय सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह सिंह के अंडर नए पाक लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा काम कर चुके हैं.
भारत को लेकर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं करेगें बाजवा
लेकिन नियंत्रण रेखा में पाकिस्तान के नए जनरल बाजवा अपने रुख में कोई बदलाव लेकर नहीं आएगे. पाकिस्तान का कोई भी सेना अध्यक्ष हो उसका भारत को लेकर रवैया हमेशा द्वेषपूर्ण ही रहता हैं. लेकिन अगर जनरल बाजवा कि बात कि जाए तो वह बालूच रेजमेंड के रहे , नियंत्रण रेखा में तैनात रह चुके हैं. टैनकोर कमांडर रह चुके हैं. उससे पहले फोर्स कमांडर रह चुके हैं
क्यो चुना गया जनरल कमर जावेद बाजवा
पाकिस्तान में नवाज शरिफ के खिलाफ 2014 बहुत बड़ी रैली निकली थी . जब यह कहा गया था कि तख्ता पलट होने ही वाला है उस समय कौर कमांडर जावेद बाजवा ही थे. और तख्ता पटल नहीं हुआ. यह बात नवाज शरिफ के जहन में यह बात थी . इसी वजह से उनको पाकिस्तान नए लेफ्टिनेंट जनरल का पदभार दिया गया.