
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के 500 टेस्ट मैच पूरे होने पर बीसीसीआई पूर्व भारतीय कप्तानों को समानित करने जा रही है। कानपुर में 22 सितंबर को होने वाले भारत - न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान यह समारोह आयोजित किया जायेगा। ख़बरों की माने तो इस समारोह में सभी भारतीय कप्तानों को आमंत्रित किया जायेगा लेकिन इस समारोह में एक भारतीय क्रिकेट कप्तान को लेकर बीसीसीआई सहमति नहीं बन रही है।
इस समारोह से पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को दूर रखा जा सकता है। क्योंकि साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद अजहरूदीन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाया गया था। 22 सितंबर को कानपूर में होने वाले टेस्ट मैच में चांदी के सिक्के से टॉस किया जायेगा। इस मौके पर सभी पूर्व कप्तानों में चन्दू बोदे, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप बेंगसरकर, रवि शास्त्री, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग शामिल होंगे।