नई दिल्ली : अमेरिका में ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद जहाँ महिलाएं सडकों पर उनके विरोध में उतर आयी हैं वहीँ भारतीय मूल की देविता सराफ ने ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने पर एक पूरे पन्ने का विज्ञापन दे डाला। वह विज्ञापन में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ नजर आईं। इसके बाद वह ट्विटर पर कई लोगों के निशाने पर आ गई। कई लोगों ने देविता को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कई लोगों ने उनसे सवाल किया कि उनकी कंपनी ने पूरे पहले पन्ने पर विज्ञापन क्यों दिया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह विज्ञापन सफलता का जश्न मनाने के लिए है। देविता सराफ जेनिथ कंप्यूटर्स के मालिक राजकुमार सराफ की बेटी हैं और वह अमेरिका को अपना दूसरा घर मंत्री हैं। देविता खुद व्यू टेलीविजंस नाम की टेलीविज़न कंपनी चलाती हैं।
ट्रम्प को लेकर देविता का कहना है कि, 'मेरे लिए यह सफलता का जश्न है। हमारी कंपनी और डॉनल्ड ट्रंप के लिए। वह मेरे पिता की उम्र के हैं और मुझे प्रेरक लगते हैं। मुझे उनमें यह बात अच्छी लगती है कि उन्होंने कारोबारियों के लिए काफी कुछ किया है।'
ट्विटर पर कई लोगों ने शपथ ली कि वे व्यू के टेलीविजन नहीं खरीदेंगे जबकि सराफ ने कहा कि यह विज्ञापन देना उनके लिए बेहतर ही साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इसने उनके ब्रांड को अलग तरह से प्रभावित किया है। उनकी टीम ने उन्हें बताया कि सुबह से 100 से अधिक खुदरा कारोबारियों और वितरकों ने फोन करके कहा कि इस विज्ञापन ने उनके ब्रांड को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया।