नई दिल्लीः बलूच नेता की हत्या के मामले में बीमारी का बहाना बताकर कोर्ट से बच रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के झूठ की पोल खुल गई। पब में देर रात मौजमस्ती और नाच-गाने में मशरूफ होने का वीडियो वायरल होने से मुशर्रफ मुश्किल में हैं। राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बॉलीवुड के गाने-दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़छोड़ के पर खूब ठुमके लगा रहे हैं। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्विटर पर डालकर वायरल कर दिया।
नाइट क्लब में मौज कर रहे मुशर्रफ
वीडियो में दिख रहा है कि मुशर्रफ किसी नाइट क्लब में देर रात मौजमस्ती कर रहे हैं। बॉलीवुड गाने पर वह लोगों के साथ जमकर थिरक रहे हैं। हामिद मीर ने सवाल उठाया है कि मुशर्रफ कई बार अदालती कार्रवाई के दौरान बीमारी का बहाना बनाते हैं मगर मौजमस्ती करने में उनका दर्द गायब हो जाता है। इससे पहले भी परवेज मुशर्रफ का एक और वीडिया सामने आया था, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ डांस करते हुए देखे गए थे। इससे पता चलता है कि मुशर्रफ डांस के बहुत शौकीन है ं।
कोर्ट को मुशर्रफ बीमारी का दे चुके हैं बहाना
बलोच नेता नवाब अकबर बुग्ती के बेटे नवाबजादा जमील अकबर बुग्ती ने मुशर्रफ, पूर्व पीएम शौकत अजीज समेत बड़े पदों पर बैठे कई अफसरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लाल मस्जिद के इमाम गाजी अब्दुल रशीद की हत्या के मामले में भी मुशर्रफ पर आरोप लगे हैं। पिछले साल मुशर्रफ की आठ पेज की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि मुशर्रफ पीठ दर्द, न्यूरोलॉजिकल और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. बीमारी के बहाने एक बार मुशर्रफ पाकिस्तान छोड़कर भाग चुके हैं.